1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्यूनीशिया में सीरिया पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

२४ फ़रवरी २०१२

हिंसाग्रस्त सीरिया में मानवीय सहायता पहुंचाने के मुद्दे पर ट्यूनीशिया में 60 देशों के नेता मिल रहे हैं. फ्रेंड्स ऑफ सीरिया के नाम से होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति असद पर दबाव डालने की कोशिश की जाएगी.

तस्वीर: AP

पश्चिमी और अरब देशों के नेता इस कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रपति बशर अल असद को अलग थलग करने और विपक्ष को समर्थन देने की कोशिश करेंगे. इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हो रही हैं. हालांकि रूस ने इस बैठक का बहिष्कार किया है और चीन यहां मौजूद नहीं रहेगा.

बैठक का शुरुआती मसौदा सीरियाई विपक्ष ने गुरुवार को लोगों में बांटा. इसमें सीरियाई सरकार से तुरंत संघर्ष विराम की अपील की गई है और संयुक्त राष्ट्र और राहत संगठनों को बिना रुकावट के वहां आने देने की मांग की गई है. बातचीत शुरू होने से पहले क्लिंटन ने कहा, "हमें तीन मुद्दों पर ठोस प्रगति चाहते हैं, राहत और चिकित्सा शुरू करना, सरकार पर दबाव बढ़ाना और लोकतांत्रिक बदलाव के लिए तैयारी करना."

तस्वीर: AP

वहीं फ्रांस के विदेश मंत्री अलेन जुप ने कहा कि मुख्य उद्देश्य है "मानवीय सहायता पहुंचाना और राहत सहायता के लिए शिविर बनाना." बैठक के मसौदे में मांग की गई है कि सीरिया में लोगों की मदद के लिए राहत संगठनों को देश में आने दिया जाए और रोजमर्रा की चीजें और दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि ब्रिटेन इस सम्मेलन के जरिए असद पर "कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बढ़ाना चाहता है."

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने कहा है कि 27 देशों वाला उनका समूह दमिश्क पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं. जिसमें सीरिया की कार्गो उड़ानों पर रोक, सीरिया की सेंट्रल बैंक की संपत्ति को फ्रीज करना और कीमती धातुओं के व्यापार पर रोक लगाना शामिल है.

अरब लीग से अपील की गई है कि वह सीरिया के विपक्ष की भी बैठक करे. सीरियन नेशनल काउंसिल (एसएनसी) विपक्ष का मुख्य दल है हालांकि सीरिया में और भी विपक्षी धड़े हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन ने एसएनसी को सीरियाई लोगों का विश्वसनीय प्रतिनिधि बताया है. वहीं फ्रांसीसी विदेश मंत्री जुप का कहना है कि विपक्ष को संगठित होने के लिए काफी कोशिश करनी होगी.

उधर संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के लिए विशेष दल का नेता पूर्व यूएन महासचिव कोफी अन्नान को बनाया है. वे शुक्रवार को होने वाली अंतरराष्ट्रीय बैठक में शामिल हो रहे हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें