अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को ले कर चर्चा में हैं. इस बार तो उन्होंने रूस से क्लिंटन के ईमेल अकाउंट को हैक करने को ही कह डाला.
विज्ञापन
डॉनल्ड ट्रंप के इस बयान की रिपब्लिकन और डेमोक्रैट दोनों ही निंदा कर रहे हैं. रूस पर बात करते हुए उन्होंने कह दिया, "रूस, अगर तुम सुन रहे हो, मैं उम्मीद करता हूं कि तुम उन 30,000 ईमेलों का पता लगा सकोगे, जो फिलहाल गायब हैं." ट्रंप का इशारा हिलेरी क्लिंटन की ओर था, जो लंबे समय से अपने सरकारी ईमेल अकाउंट का दुरुपयोग करने के लिए सुर्खियों में बनी रही हैं.
हालांकि एफबीआई ने कुछ वक्त पहले उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा कि क्लिंटन ने विदेश मंत्री रहते हुए ईमेल के इस्तेमाल में "लापरवाही" दिखाई थी लेकिन ट्रंप ने लगातार इसे चुनाव का मुद्दा बना कर रखा है.
ट्रंप की इस बार निंदा हो रही है कि उन्होंने बगैर सोचे समझे किसी दूसरे देश को अपने ही देश में हैकिंग करने का न्योता दे दिया है. हालांकि रूस ने इस पर कहा है कि वह किसी भी देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहता. इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जानते हैं पुतिन मौजूदा राष्ट्रपति यानी ओबामा को बिलकुल पसंद नहीं करते लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पुतिन उन्हें जरूर पसंद करेंगे.
हिलेरी की जिंदगी के 15 तूफान
हिलेरी क्लिंटन ने एक इतिहास और रच दिया है. किसी बड़ी पार्टी ने पहली बार किसी महिला को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. लेकिन हिलेरी की जिंदगी ऐसे पलों से भरी हुई है जब उनकी पूरी दुनिया बदल गई.
तस्वीर: Reuters
निक्सन पर महाभियोग
1974 में हिलेरी क्लिंटन (तब रोडहैम) उस रोडिनो कमिटी की वकील थीं जिसकी कार्रवाई के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन पर महाभियोग चलाया गया.
तस्वीर: AP
शादी और गवर्नरी
1975 में हिलेरी रोडहैम ने बिल क्लिंटन से शादी की और 1978 में क्लिंटन आर्कन्सॉ प्रांत के गवर्नर बन गए. वह आर्कन्सॉ की फर्स्ट लेडी बन गईं.
तस्वीर: AP
फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका
1992 में हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनीं. उनके पति बिल क्लिंटन मानते हैं कि उन्हें राष्ट्रपति बनाने में हिलेरी की भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Reinke
भ्रष्टाचार के आरोप
1996 में क्लिंटन दम्पत्ति पर गवर्नर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगे. संसद की ग्रैंड जूरी के सामने हिलेरी क्लिंटन की पेशी हुई. हालांकि बाद में सारे आरोप निराधार पाए गए.
तस्वीर: AP
दूसरी बार प्रथम महिला
1996 में हिलेरी क्लिंटन की जिंदगी में फिर एक ऐतिहासिक मोड़ आया. उनके पति बिल क्लिंटन दूसरी बार राष्ट्रपति बने. दशकों बाद कोई डेमोक्रैट लगातार दूसरा चुनाव जीता.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/J. S. Applewhite
ग्रैमी अवॉर्ड
1997 में हिलेरी को उनकी ऑडियो बुक 'इट टेक्स अ विलेज' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला.
तस्वीर: picture-lliance/dpa
मोनिका लेविंस्की
1998 में हिलेरी की जिंदगी में फिर एक तूफान आया. उनके पति और देश के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर उनकी एक जूनियर स्टाफ मोनिका लेविंस्की से सेक्स संबंध बनाने का आरोप लगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Borea
पहली बार चुनाव
सन 2000 में हिलेरी क्लिंटन ने पहली बार न्यू यॉर्क सीट से सीनेट का चुनाव लड़ा और सीनेटर बन गईँ.
तस्वीर: AP
खुली किताब
2003 में हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पूरी जिंदगी एक किताब में लिखकर सबके सामने रख दी. उन्होंने मोनिका लेविंस्की विवाद के बाद पति के साथ संबंधों समेत हर बात पर बेबाकी से लिखा.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Kamm
राष्ट्रपति बनने की कोशिश
2008 में हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रैट उम्मीदवार बनने की पहली कोशिश की. वह बराक ओबामा के सामने नाकाम रहीं.
तस्वीर: AP
विदेश मंत्रालय
बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनकर हिलेरी क्लिंटन को अपना विदेश मंत्री नियुक्त किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Watson
जूता पड़ा
2014 में लास वेगस में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान हिलेरी क्लिंटन पर एक महिला ने जूता फेंका. ओबामा के बाद हिलेरी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए फिर से लड़ने की चर्चा थी.
तस्वीर: picture-lliance/AP Images/S. Marcus
उम्मीदवारी का अभियान
2016 में क्लिंटन ने पूरे जोर शोर से उम्मीदवारी पाने का अभइियान शुरू किया. उन्हें अपनी ही पार्टी के बर्नी सैंडर्स से कड़ी टक्कर मिल रही थी.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/C. Burton
ईमेल विवाद
क्लिंटन का चुनाव प्रचार खासा विवादास्पद रहा. विदेश मंत्री रहते हुए उनके लिखे कुछ ईमेल्स ने हंगामा खड़ा कर दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
उम्मीदवारी
तमाम मुश्किलों और विवादों से पार पाते हुए हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के सबसे करीब पहुंच गई हैं. यह वही हिलेरी रोडहैम हैं जिन्होंने 1970 के दशक में एक घूरते लड़के बिल को सीधा जाकर पूछा लिया था, क्या नाम है तुम्हारा. और बिल क्लिंटन घबरा गए थे.