1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रेन पटरी से उतरना राजनीतिक साजिश: ममता

३० मई २०१०

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरियों से उतरने के पीछे राजनीतिक साजिश है. बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने के लिए राजी हो गई है.

ममता बनर्जीतस्वीर: UNI

पश्चिम मिदनापुर में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के रेल पटरियों से उतर जाने से कम से कम 141 लोगों की मौत हो गई लेकिन इस घटना की वजह साफ नहीं हो पाई. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसकी वजह रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाया जाना बता रही हैं तो रेल मंत्री ममता बनर्जी अब तक इसका कारण रेल ट्रैक पर हुआ विस्फोट बता रही थीं.

तस्वीर: AP

शनिवार को कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा कि पूरा मामला राजनीतिक साजिश से जुड़ा है. "रेलवे ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. यह घटना जंगलमहल इलाके की है जहां माओवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चल रहा है. हमने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है और केंद्र ने इसे मान लिया है."

बिना किसी का नाम लिए ममता बनर्जी ने कहा, "जिसने भी इस घटना का अंजाम दिया, उसके पीछे वजह राजनीतिक साजिश है. नगर पालिका चुनावों के दो दिन पहले यह घटना हुई है. कोई राजनीतिक रूप से हमारे खिलाफ हो सकता है लेकिन मुझे बुरा लगता है कि अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए किस तरह यह साजिश रची गई."

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के ड्राइवर बीके दास ने झाड़ग्राम की जीआरपी यूनिट में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें विस्फोट होने की बात कही गई है. यह एफआईआर गड़बड़ी फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है लेकिन इसमें माओवादियों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

शुक्रवार को गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि ट्रेन का पटरियों से उतर जाना पटरियों को नुकसान पहुंचाए जाने की वजह से हो सकता है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पटरियों को उड़ाने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि पुलिस मान कर चल रही है कि रेल पटरियों की फिश प्लेट को हटा लिया गया जिससे ट्रेन पटरियों से उतर गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें