जर्मनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ट्रेन से यात्रा करते समय महान कलाकार पिकासो का बनाया बेहद कीमती जग खो दिया. ट्रेन बदलने की जल्दी में भूले और जग फौरन हो गया गायब.
विज्ञापन
ट्रेन से गायब हुए इस बेशकीमती जग का मूल्य 10 हजार यूरो से ज्यादा बताया जा रहा है. जग के मालिक ने बताया कि सिरैमिक से बना जग महान कलाकार पाब्लो पिकासो की "उल्लू श्रृंखला" का हिस्सा है. जर्मन पुलिस फिलहाल इस कीमती जग को खोजने में लगी हुई है.
जग के मालिक करीब 76 साल के एक बुजुर्ग हैं जो अगली ट्रेन पकड़ने की जल्दी में इसे गलती से पहली ट्रेन में छोड़ गए थे. 15 फरवरी को जर्मनी के कासेल से डुसेलडॉर्फ की यात्रा कर रहे इस व्यक्ति ने हाम शहर में ट्रेन बदली और अपना इतना कीमती समान साथ ले जाना भूल गए.
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार काले, सफेद और नीले रंग का यह जग करीब 26 सेंटीमीटर लंबा है. इसे सन 1953 में खुद पिकासो ने फ्रांस के दक्षिण में स्थित अपनी मादुरा वर्कशॉप में बनाया था. यह पिकासो की "उल्लू श्रृंखला" का हिस्सा है और इसकी कीमत कम से कम दस हजार यूरो बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि इस शख्स को ट्रेन से उतरते ही इसके छूट जाने के बारे में पता चल गया. उसके तुरंत जग की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की लेकिन उतनी देर में ही जग के साथ उनका बैग वहां से गायब हो चुका था. मामले की जांच कर रही म्युनस्टर फेडरल पुलिस ने गवाहों से बातचीत की है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इस बुजुर्ग आदमी को अपना बैग भूलते देखा था या नहीं.
लुईसा राइट(डीपीए)/एनआर
सबसे महंगी पेंटिंग्स
एक नजर नीलामी में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाली पेंटिंग्स पर.
तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS/R.Tang
सल्वाटोर मुंडी: 45 करोड़ डॉलर
इटली में जन्मी महान प्रतिभा लियोनार्डो दा विंची ने यह पेंटिग सन 1500 के आस पास बनाई. यह नवंबर 2017 में नीलाम हुई.
तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS/R.Tang
वीमेन ऑफ अल्जीयर्स: 17.94 करोड़ डॉलर
स्पेनिश पेंटर पाब्लो पिकासों की यह कलाकृति मई 2015 में 17.94 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई.
तस्वीर: Reuters
रिक्लाइनिंग न्यूड: 17.04 करोड़ डॉलर
इटली के मशहूर पेंटर एमिडेव मोडिलियानी ने यह पेंटिंग 1917-18 में बनाई थी. 2015 में एक चीनी शख्स ने इसे खरीदा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
पोट्रे ऑफ डॉ. गाशे: 14.97 करोड़ डॉलर
नीदरलैंड्स के मशहूर पेंटर विंसेंट फान गॉग द्वारा बनाया गया होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ गाशे का पोट्रे 14.97 करोड़ डॉलर में नीलाम हुआ.
तस्वीर: AP
थ्री स्टडीज ऑफ लूसियन फ्रॉएड: 14.24 करोड़ डॉलर
इंग्लैंड के पेंटर फ्रांसिस बैकन की यह पेंटिंग 2013 में 14.24 करोड़ डॉलर में नीलामी हुई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
डांस एट मॉलिन दे दा गालेट: 14.10 करोड़ डॉलर
फ्रांस के इंप्रेशनिस्ट पियरे आगुस रेन्वॉ की इस पेंटिंग की बोली 14.10 करोड़ डॉलर लगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
द वुमन इन गोल्ड: 13.50 करोड़ डॉलर
ऑस्ट्रिया के पेंटर गुस्ताव क्लिम्ट की यह तस्वीर 13.50 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई.
2004 में पाब्लो पिकासो की यह पेंटिंग 13.07 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
द स्क्रीम: 11.90 करोड़ डॉलर
नॉर्वे के पेंटर एडवर्ड मंच की यह तस्वीर 2012 में 11.90 करोड़ डॉलर में बिकी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इरिसेस: 11.25 करोड़ डॉलर
1889 में फान गॉग जब मानसिक परेशानियों से गुजर रहे थे, तब एक शरणार्थी आवास में रहते हुए उन्होंने इरिसेस समेत 130 पेंटिंग्स बनाईं. आज इसकी कीमत 11.25 करोड़ डॉलर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
म्यूल: 11.07 करोड़ डॉलर
फ्रेंच पेंटर क्लुद मोने ने कई लैंडस्केप सीरिज बनाई जिसमें एक ही सब्जेक्ट को अलग अलग रोशनी और मौसमों में दिखाया गया. हेस्टैक्स सीरिज की इस पेंटिंग म्यूल को नीलामीघर सॉदबी ने 11.07 करोड़ डॉलर में बेचा है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Sotheby's
न्यूड, ग्रीन लीव्स एंड बस्ट: 10.65 करोड़ डॉलर
1932 में एक दिन के भीतर पाब्लो पिकासो ने यह पेंटिंग बनाई जो 2010 में नीलाम हुई.
तस्वीर: picture-alliance/Sotheby's/AKG
काम करते गेरहार्ड रिष्टर
जर्मन पेंटर गेरहार्ड रिष्टर की एक पेंटिंग 4.6 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई. इस रकम पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था कि यह सदमे वाली खबर है.