1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"यकीन नहीं आता जिया नहीं रही"

४ जून २०१३

अभिनेत्री जिया खान की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है, सोमवार रात को जिया की आत्महत्या की खबर के बाद से बॉलीवुड के कई अदाकारों, निर्देशकों ने शोकसंदेश ट्वीट किए हैं.

तस्वीर: Twitter

25 साल की जिया ने मुंबई के अपने अपार्टमेंट में रात के करीब 11 बजे गले में फंदा लगा कर अपनी जान ले ली. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिया ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, इसलिए खुदकुशी की वजह अभी नहीं बताई जा सकती. जिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

करियर का तनाव

2007 में फिल्म निशब्द के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली नफीसा उर्फ जिया खान का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ. बाद में पढ़ाई के लिए वह लंदन गई. अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोरने वाली जिया निशब्द के किरदार के कारण विवादों से घिरी रही. उनका किरदार एक ऐसी लड़की का था जो अपनी सहेली के पिता से प्यार कर बैठती है.

पहली फिल्म में अमिताभ बच्चन और दूसरी में आमिर खान के साथ काम कर जिया ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. जिया को गजनी में आमिर के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद 2010 में उन्होंने फिल्म हाउसफुल में अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया. हालांकि इसके बाद उन्हें स्क्रीन पर नहीं देखा गया. जिया के परिवार का कहना है कि वह अपने करियर को ले कर तनाव में थीं.

'शॉक्ड एंड चोक्ड'

अमिताभ बच्चन ने अपनी हैरानगी जताते हुए ट्वीट किया, "क्या!!! जिया खान??? यह क्या हुआ? क्या यह सच है? विश्वास नहीं होता!!!" फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने जिया को हिम्मत और साहस से भरा बताया, "मैंने कभी किसी नए कलाकार को इतनी हिम्मत और साहस से भरा नहीं देखा, निशब्द की पूरी टीम को जिया से प्यार हो गया था. उसकी जो भी समस्या रही हो, पर काश उसने अपनी निशब्द वाली ऑन स्क्रीन फिलॉसफी को अपने जीवन पर भी लागू किया होता." वर्मा ने अपना शोक जाहिर करते हुए लिखा, "आई एम शॉक्ड एंड चोक्ड".

दस मिनट में मिली निशब्द: सुनिए जिया खान से बातचीत

This browser does not support the audio element.

हाउसफुल में उनके साथ काम करने वाले रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, "सुबह उठते ही ऐसी खबर मिलने से बुरा क्या हो सकता है. मैं हैरान हूं और मुझे कोई शब्द नहीं मिल रहे. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे". रितेश ने जिया को जीवन से भरा और खुशमिजाज बताया, "वह एक दोस्त थी और मैं उसे हमेशा याद करूंगा. मुझे इस खबर से बहुत दुख पहुंचा है".

अनुपम खेर ने भी लिखा कि जब मैंने उसके साथ काम किया था, वह बहुत जीवन से भरी नजर आती थी, "बहुत ही दुख की बात है कि किसी कारण ने उसे ऐसा कदम लेने पर मजबूर कर दिया".

बिपाशा बासु ने लिखा, "जिंदगी जीने का नाम है! यह एक असीम समुद्र है जिसमें आपको तैरना है, आप खुद को डूबने नहीं दे सकते". फरहा खान ने लिखा है, "यकीन नहीं आता कि जिया नहीं रही. मैंने हाउसफुल में उसके साथ काम किया था. वह इतनी खूबसूरत थी और उसका दिल भी इतना अच्छा था. जीवन खत्म करने के लिए तुम्हारी उम्र बहुत कम थी जिया".

शाहिद कपूर, सोनम कपूर, कुणाल कोहली, अर्शद वारसी, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया ने भी जिया को याद करते हुए ट्वीट किए हैं.

आईबी /एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें