ट्विटर पर भी नरेंद्र मोदी का पीछा कर रहे हैं इमरान
८ अक्टूबर २०१९
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ट्विटर पर भी समर्थक जुटाने में लगे हैं. 1.05 करोड़ फॉलोवरों के साथ अब वे चोटी के विश्व नेताओं की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
विज्ञापन
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ट्विटर पर विश्व में छठे सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इमरान के अब एक करोड़ पांच लाख फॉलोअर्स हैं. इमरान हालांकि इस मामले में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार स्थान पीछे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में खान की ट्विटर पर फॉलोविंग में बहुत तेज गति से वृद्धि हुई है.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान इस साल अप्रैल में कुल 94 लाख फॉलोअर्स के साथ इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नौवें सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता थे.
फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 6.53 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि नरेंद्र मोदी पांच करोड़ 60 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान हैं. कैथोलिक गिरजे के प्रमुख पोप फ्रांसिस 1.81 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यप एर्दोवान 1.41 करोड़ के साथ चौथे और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो 1.22 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.
भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वन्द्वी हैं और दोनों के बीच बहुत तनाव रहता है. देखिए, किसके पास कितनी ताकत है. ये आंकड़े ग्लोबलफायरपावर नामक संस्था के हैं.
तस्वीर: AP
सैनिक
भारत के पास 13 लाख 25 हजार सैनिक हैं. पाकिस्तान के पास हैं 6 लाख 20 हजार.
तस्वीर: S. Rahman/Getty Images
सुरक्षित बल
भारत ने 21 लाख 43 हजार सैनिक रिजर्व बलों में भर्ती कर रखे हैं जबकि पाकिस्तान के पास रिजर्व बलों की संख्या 5 लाख 15 हजार है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Singh
विमान
भारत के पास हैं 2086 विमान. पाकिस्तान के पास, 923.
तस्वीर: picture-alliance/Yu Ming Bj
हेलीकॉप्टर
भारत के बेड़े में 646 हेलीकॉप्टर हैं, पाकिस्तान के 306 से दोगुने से भी ज्यादा.