1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर भी नरेंद्र मोदी का पीछा कर रहे हैं इमरान

८ अक्टूबर २०१९

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ट्विटर पर भी समर्थक जुटाने में लगे हैं. 1.05 करोड़ फॉलोवरों के साथ अब वे चोटी के विश्व नेताओं की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

USA New York UN Generalversammlung | Imran Khan
तस्वीर: Getty Images/D. Angerer

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ट्विटर पर विश्व में छठे सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इमरान के अब एक करोड़ पांच लाख फॉलोअर्स हैं. इमरान हालांकि इस मामले में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार स्थान पीछे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में खान की ट्विटर पर फॉलोविंग में बहुत तेज गति से वृद्धि हुई है.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान इस साल अप्रैल में कुल 94 लाख फॉलोअर्स के साथ इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नौवें सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता थे.

फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 6.53 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि नरेंद्र मोदी पांच करोड़ 60 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान हैं. कैथोलिक गिरजे के प्रमुख पोप फ्रांसिस 1.81 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यप एर्दोवान 1.41 करोड़ के साथ चौथे और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो 1.22 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

एमजे/एके (आईएएनएस)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

भारत-पाक: कौन कितना ताकतवर

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें