1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर लौट आए सलमान खान

२३ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ट्विटर पर लौट आए हैं. उन्होंने कुछ दिन इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट से दूर बिताए लेकिन अब वह दोबारा ट्विटिंग कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने इस साइट पर अपना एक स्केच पोस्ट किया.

कमाल करते हैं सल्लू भीतस्वीर: AP

सलमान ने जो स्केच ट्विटर पर डाला है उसे नई एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बनाया है. सोनाक्षी हाल ही में आई फिल्म दबंग में सलमान की हीरोइन रही हैं.

13 सितंबर को सलमान ने ऐसे संकेत दिए कि वह ट्विटर से दूर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है अब ट्विटिंग छोड़नी पड़ेगी. यह सब उनके एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू की वजह से हुआ. उस इंटरव्यू में सलमान ने मुंबई हमलों पर टिप्पणी करते हुए कह दिया कि इस हमले में उच्च वर्ग के लोग मारे गए इसीलिए इतना हंगामा हुआ. इस बात पर देश के कुछ दक्षिणपंथी संगठन और राजनीतिक दल नाराज हो गए और उन्होंने सलमान का विरोध शुरू कर दिया. बाद में सलमान ने अपने बयान पर माफी मांग ली. तभी उन्होंने ट्विटर छोड़ने का संकेत दिया.

लेकिन बुधवार को वह लौट आए और उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स ने राहत की सांस ली. उनकी वापसी पर उनके चाहने वालों ने काफी टिप्पणियां की. इस बारे में सलमान ने ट्विटर पर लिखा, "कमाल करते हो यार. मेरी वापसी चाहने के लिए बहुत शुक्रिया. छोड़ कर जाने के लिए सॉरी. लेकिन आप जरा समझिए कि जब मैं कोई ट्वीट करता हूं तो मेरे दोस्त और परिवार वाले परेशान हो जाते हैं."

इस कॉमेंट के बाद सलमान ने जमकर तस्वीरें अपलोड कीं. इनमें सोनाक्षी का बनाया स्केच भी है. इस स्केच पर कुछ सितारों की टिप्पणियां भी आईं. बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने लिखा, "शानदार. मुझे तो यह पसंद आ गया."

एक अन्य कॉमेंट में सलमान ने लिखा, "हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब हैं भाई भाई. न लड़ना न झगड़ना. बस एक दूसरे से प्यार करना. हम सब साथ साथ हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें