1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर 10 लाख पार कर गईं प्रियंका

१३ मई २०११

बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सिने स्क्रीन पर दर्शकों का प्यार पाने के बाद अब सायबर जगत में भी उनके नजदीक आ रही हैं. ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या ने दस लाख का आंकड़ा पार किया.

Bollywood actor and newly appointed Brand Ambassador of UNICEF, Priyanka Chopra talking to reporters during the announcement in New Delhi on Tuesday. Die indische Bollywoodschauspielerin und neue UNICEF-Botschafterin Priyanka Chopra im Gespräch mit der Presse in Neu Delhi am 10.8.2010
तस्वीर: UNI

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 10 लाख लोग अब तक प्रियंका चोपड़ा से जुड़ चुके हैं और प्रियंका इससे बेहद खुश हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "वाह! दस लाख. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. मुझे आप लोगों का बेहद प्यार मिला है. ट्विटर पर मेरे रॉकस्टार दोस्त बहुत शानदार हैं. एक बड़ी मुस्कुराहट और आपको प्यार."

28 साल की प्रियंका चोपड़ा को इस समय ट्विटर पर 10 लाख 6 हजार 134 लोग फॉलो कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एकमात्र हस्ती हैं जिन्होंने 10 लाख के आकंड़े को पार किया है. ट्विटर पर लोकप्रियता के हिसाब से प्रियंका चोपड़ा भारतीय हस्तियों में तीसरे नंबर पर हैं. पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके 10 लाख 65 हजार 430 फॉलोअर हैं.

तस्वीर: UNI

दूसरे स्थान पर पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर हैं जिन्होंने हाल ही में 10 लाख के आंकड़े को पार किया है. सुषमा स्वराज सहित कई अन्य नेता ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन लोकप्रियता के मामले में वे शशि थरूर से बेहद पीछे हैं.

प्रियंका चोपड़ा नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं और फेसबुक पर भी उन्होंने लोकप्रियता के नए पैमाने गढ़े हैं. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर करीब 20 लाख लोगों ने उनके पेज को लाइक किया है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए वह खुद को अभिव्यक्त कर पाती हैं और अपने प्रशंसकों से जुड़ती हैं. प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार से प्रियंका चोपड़ा अभिभूत हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें