1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर में वायरस, सितारों के फॉलोअर ग़ायब

११ मई २०१०

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अचानक फॉओअर्स ग़ायब हो गए. वायरस के कारण यह दिक्कत सामने आई. ट्विटर ऑफिस के मुताबिक बड़ी मुश्किल के बाद अब गड़बड़ियां दूर कर दी गई हैं.

तस्वीर: twitter.com

सोमवार को अचानक ट्विटर सोशल नेटवर्किंग साइट में सभी के फॉलोअर्स की लिस्ट शून्य हो गई. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर ऑफिस ने ब्लॉग में कहा,"हमने एक वायरस को पहचान लिया है और मुश्किल हल कर ली है." यह वायरस ट्विटर यूसर्स को ज़बरदस्ती दूसरे लोगों को फॉलो करने के लिए मजबूर करता था. हम इस वायरस के कारण हुई सभी ग़लतियों को सुधार रहे हैं.

ये वायरस तेज़ी से फैला. वायरस ने सामान्य ट्विटर यूज़र को ज़बरन मशहूर हस्तियों के फॉलोअर्स लिस्ट में शामिल होने के लिए मजबूर किया. इस कारण स्पैम (अनचाहे संदेश) कई सौ अकाउंट में पहुंच सकते थे. मसलन इस वायरस के कारण किसी ने एक्सेप्ट सचिन लिखा तो मास्टर ब्लास्टर भी उसे फॉलो करने पर मजबूर हो जाते.

मशहूर टेक्नॉलॉजी ब्लॉग गिज़मोडो डॉट कॉम ने सोमवार दिखाया था कि किस तरह से आप मशहूर हस्तियों को आपका फॉलोअर बनने के लिए मजबूर कर सकते हैं. ब्लॉग के मुताबिक, "इस आसान से निर्देश को इस्तेमाल करें और फिर आप विन्फ्री से लेकर कुचर तक किसी भी मशहूर हस्ती को ख़ुद को फॉलो करने पर मजबूर कर सकते हैं." टॉक शो के होस्ट विनफ्री के दुनिया भर में 35 लाख फॉलोअर हैं और हॉलीवुड स्टार कुचर के 48 लाख.

ट्विटर में कई मशहूर हस्तियांतस्वीर: AP

ट्विटर से इस वायरस को निकालने की कोशिश में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी के फॉलोअर्स की संख्या शून्य हो गई. इस पर ट्विटर ने सूचना दी, "फॉलोअर और फॉलो कर रही सूची में अभी संख्या ज़ीरो. हम इस बात को जानते हैं और इसे हल कर रहे हैं."

ट्विटर में आप अपने संदेश या विचार अपनी सूची में शामिल लोगों तक पहुंचा सकते हैं. पिछले महीने के आंकड़ों के हिसाब से ट्विटर को दस करोड़ पचास लाख लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और हर दिन तीस हज़ार लोग इसमें नए जुड़ते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें