1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्वेन्टी 20 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदा

१ फ़रवरी २०१२

टेस्ट मैचों में भारत को 4-0 से पीटने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मैच में भी भारत को 31 रन से बुरी तरह हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 171 रन के जवाब में भारत की टीम सिर्फ 140 रन ही बना पाई.

तस्वीर: AP

बाद में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खराब शुरुआत की और सहवाग तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए. उन्होंने मात्र चार रन बनाए. सात ओवर के बाद भारत के चार विकेट गिर चुके थे और शीर्ष के सभी बल्लेबाज बिना ज्यादा स्कोर किए आउट होते गए. 13 ओवर और तीन गेंदों में भारत के छह विकेट सिर्फ 81 रन पर गिर चुके थे.

हालांकि इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आर अश्विन ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. लेकिन रन रेट इतना ज्यादा हो गया था कि वे उसे नहीं छू पाए. धोनी ने 43 गेदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि अश्विन 16 गेंदों में 15 रन बना कर नॉट आउट रहे. इस तरह भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 31 रन कम रह गया.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले ऑस्ट्रेलिया से बल्लेबाजी करने को कहा. सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 43 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से धुआंधार 72 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच आंका गया. वेड के अलावा डेविड हसी ने 30 गेंदों में 42 और डेविड वार्नर ने 25 रन की पारी खेली.

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और प्रवीण कुमार खासे खर्चीले साबित हुए, जिन्होंने 11 रन प्रति ओवर से ज्यादा रन खर्च किए.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दो ट्वेन्टी 20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. तीसरी टीम श्रीलंका की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें