1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ठंड से लगी तेल कीमतों में आग

Anwar Jamal Ashraf२७ जनवरी २०१४

अमेरिका के लिए 2014 जिस सर्दी के साथ शुरू हुआ है, उसने तेल कीमतों के लिए बुरे हालात पैदा किए हैं. प्राकृतिक तेल की कीमत पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए खूब ईंधन खर्च किया गया है.

USA Kältewelle 08.01.2014 Niagara
तस्वीर: Reuters

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साढ़े तीन साल के मुकाबले दामों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्राकृतिक गैस की कीमत दो हफ्ते में 29 प्रतिशत बढ़ गई है और पिछले साल इस वक्त के मुकाबले तो 50 फीसदी ज्यादा हो गई है. मांग तेजी से बढ़ रही है लेकिन सर्दी इतनी ज्यादा है कि तेल उत्पादन करने वाले कतरा रहे हैं. वे पर्याप्त तेल का खनन नहीं कर रहे हैं.

कुल मिला कर स्टोरेज से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा रही है. ऊर्जा विभाग का कहना है कि साल भर में सप्लाई करीब 20 फीसदी घट गई है. अमेरिका के ऊर्जा विश्लेषक स्टीफेन श्रॉक का कहना है, "हमारे सामने रिकॉर्ड मांग है. स्टोरेज से रिकॉर्ड सप्लाई हो रही है और उत्पादन पर खतरा नजर आ रहा है."

कड़ाके की ठंड

अमेरिका के कुछ हिस्सों में जनवरी के पहले हफ्ते के दौरान तापमान -38 डिग्री तक गिर गया था. घरों को गर्म रखने के लिए हीटिंग में जम कर गैस जलाई गई. इसकी वजह से लोगों के बिलों में भी खासा इजाफा होने का अनुमान है. इसके बाद गैस की दरें भी बढ़ाई जा सकती हैं.

कीमतों में इजाफे को समझने के लिए सिर्फ तापमान पर नजर रखना ही काफी है. अमेरिका जनवरी में दूसरी बार ठंड की चपेट में जा रहा है. इसमें उत्तर पश्चिम का भारी आबादी वाला इलाका भी शामिल है. मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर शीतलहर चलेगी और टेक्सास तक का इलाका इससे प्रभावित होगा. हीटिंग के लिए अमेरिका की करीब आधी आबादी प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल करती है. दूसरा सबसे अहम स्रोत बिजली है. और बिजली पैदा करने वाले संयंत्र भी कोयला, पानी या प्राकृतिक गैस से ही चलते हैं. यानी हर हाल में गैस की खपत बढ़ती है.

तस्वीर: picture alliance/Tong jiang/Imaginechina

मांग और आपूर्ति

ग्राहकों के लिए बिजली की खपत का अनुमान लगाने वाली कंपनी कमोडिटी वेदर ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी के आखिर और फरवरी के शुरू में भी सर्द मौसम हो सकता है. अमेरिका में गैस सप्लाई का तंत्र ऐसा बना हुआ है कि अचानक मांग बढ़ने के बाद फौरन सप्लाई नहीं हो सकती. इसकी वजह से कीमत बेतहाशा बढ़ सकती है.

विश्लेषकों का कहना है कि भंडार में पर्याप्त गैस है और उत्पादक इसकी मदद से सप्लाई पूरी कर सकते हैं और गैस की बढ़ी हुई कीमतें भी हासिल कर सकते हैं. संभावना है कि फरवरी जाते जाते सर्दी कम होने लगेगी. लेकिन अगर यह अप्रैल में शुरू होने वाले बेसबॉल सीजन तक चली, तो अमेरिका को तेल की जबरदस्त ऊंची कीमतों का सामना करना पड़ेगा.

एजेए/एएम (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें