1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ठाकुर का दावा, 'आई हेट गांधी' को फेसबुक ने बैन किया

२७ जनवरी २०११

फेसबुक पर एफआईआर दर्ज कराने वाले आईपीएस अफसर ने दावा किया है कि वेबसाइट ने ऑनलाइन ग्रुप 'आई हेट गांधी' पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस ग्रुप पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि खराब करने के आरोप लगाए गए हैं.

तस्वीर: UNI

एफआईआर दर्ज कराने वाले अमिताभ ठाकुर का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ग्रुप को बैन कर दिया है. ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि फेसबुक महात्मा गांधी की छवि को गलत तरीके से पेश कर रही है और नफरत फैला रही है.

तस्वीर: AP

ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच कर रही लखनऊ पुलिस ने फेसबुक से ग्रुप पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. इस मामले की जांच लखनऊ के एएसपी अमित पाठक कर रहे हैं. ठाकुर उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अफसर हैं. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट के इस पेज आई हेट गांधी पर महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द लिखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये शब्द इतने घिनौने और भड़काऊ हैं कि इनसे दंगे भी भड़क सकते हैं.

ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने भी इस बारे में खबर छापी है. अखबार की वेबसाइट पर दी गई खबर के मुताबिक अमिताभ ठाकुर ने यह ग्रुप बनाने वाले लोगों से संपर्क करने की भी कोशिश की ताकि वे पेज को बंद कर दें लेकिन उन लोगों ने साफ इनकार कर दिया.

दर्ज कराई गई शिकायत में फेसबुक के साथ साथ ग्रुप चलाने वाले लोगों का नाम भी दर्ज कराया गया है. इनमें राहुल देवगन, गौरब बनर्जी, रोहन शिंदे, शिक्षित कुमार, गदाधर घोषाल, देवेन टंडन और विग्नेश एनवी शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें