1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ठीक हालत में हैं इस्राएली क़ैदी शालित

२ अक्टूबर २००९

इस्राएल अपने बंदी सैनिक के विडियो के एवज में 19 फ़िलिस्तीनी महिला कैदियों को रिहा किया. प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतान्याहू ने कहा कि सारी दुनिया को यह पता चलना चाहिए कि ग़िलाद शालिद जिंदा और ठीक है.

ठीक हैं शालिततस्वीर: AP

इस्राएल ने सैनिक ग़िलाद शालित के जिंदा होने के सबूत के तौर पर जारी विडियो के बदले में 19 बंदी फ़िलिस्तीनी महिलाओं को रिहा कर दिया है. दो मिनट के लंबे इस विडियो को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू, देश के रक्षा मंत्री सहित सेना के उच्च अधिकारियों ने देखा. सेना के उच्च अधिकारियों ने विडियो के सही होने की जांच की.

इस विडियो की एक कॉपी को हेलिकॉप्टर से उत्तरी इस्राएल में रह रहे शालित के परिवार को भेजा गया है. इस दो मिनट के विडियो में शालित अपने बीते हुए कल के बारे में बातें की.

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतान्याहू ने कहा कि सारी दुनिया को यह पता चलना चाहिए कि ग़िलाद शालित जिंदा और ठीक है और उसके वर्त्तमान स्वास्थ और स्थिति के लिए हमास ज़िम्मेदार है. शालित के परिवार ने इस विडियो को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने पर अपनी सहमति दे दी हैं,इसलिए इस विडियो को इस्राएल के टेलिविजन पर प्रसारित किया जाएगा.

महिला क़ैदी रिहातस्वीर: AP

इस्राएल अपने सैनिक ग़िलाद शालित के स्वास्थ्य और उसकी हालत के बारे में पक्के सबूत चाहता था. जून 2006 में शालित को क़ैद किया गया था.

रिर्पोटः एजेंसियां/सरिता झा.

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें