1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ठीक हैं सचिन, घुटने में कोई परेशानी नहीं

२१ फ़रवरी २०११

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाएं घुटने की एमआरआई जांच के बाद टीम के मैनेजर ने कहा कि वह अगले गेम तक फिट होंगे. भारत का अगला मैच 27 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ है.

तस्वीर: AP

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का अंबार लगा चुके तेंदुलकर रविवार को टीम के साथ बैंगलोर नहीं जा सके क्योंकि उनके बाएं घुटने की जांच की गई. घुटने में दर्द की शिकायत बाद तेंदुलकर की मुंबई के लीलावती अस्पताल में जांच की गई.

सोमवार को टीम के प्रबंधक रणजीब बिसवाल ने कहा, यह पुरानी चोट है. इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. एमआरआई रिपोर्ट सामान्य है.

मेडिकल जांच के बाद सचिन सोमवार को बैंगलोर पहुंच रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप में अगर वह तीन शतक लगा देते हैं तो वह वनडे और टेस्ट में 100 शतक बनाने वाले अकेले खिलाड़ी बन जाएंगे.

शनिवार को ढाका में खेले गए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया. हालांकि इस मैच में तेंदुलकर 28 पर ही रन आउट हो गए. लेकिन फिर भी एक रिकॉर्ड बन ही गया. अपने 445 वनडे मैच के साथ वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. इसके अलावा वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो हैं ही.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें