1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डगमगाए पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

२१ अगस्त २०१०

टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया है. ओवल के मैदान पर घातक गेंदबाजी करने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने चौथे दिन ही खेल निपटा दिया. जीत बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की.

उमर अकमल ने जीत तक पहुंचायातस्वीर: AP

आसान लक्ष्य में भी रोमांच भरने की आदी हो चुकी पाकिस्तानी टीम ने ओवल टेस्ट चार विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड के 148 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने छह विकेट खोकर जीत हासिल ली. शुरुआती झटके के बावजूद पाकिस्तान ने सधे अंदाज में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का सामना किया. एंडरसन ने आते ही यासिर हमीद को पैविलियन लौटा दिया. लेकिन सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत ने तेजी से 33 रन जोड़े. कप्तान सलमान बट ने भी छह चौके जड़ते हुए 48 रन बना डाले.

इन दोनों के आउट होने के बाद मंझे हुए बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने टीम की डोर थामी. अजहर अली के साथ उन्होंने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. लंच तक टीम का स्कोर 115 रन हो चुका था. जीत बस 33 रन दूर थी लेकिन तभी पाकिस्तान ने विकेटों की झड़ी की नुमाइश पेश की. अजहर अली रन आउट हो गए. फिर 33 रन पर खेल रहे यूसुफ की गिल्लियां एंडरसन ने बिखेर दीं. कमरान अकमल तो खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन कामरान के भाई उमर अकमल ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला ही दी.

इससे पहले चौथे दिन सुबह के सत्र में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को स्कोर बोर्ड में सिर्फ एक रन जोड़ने दिया. 221 से 222 होते ही मेजबान टीम ढह गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 308 रन बनाए और 75 रन की बढ़त हासिल कर ली. यह बढ़त छोटी थी लेकिन इंग्लैंड के लिए काफी साबित हुई. वहाब रियाज ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके तो दूसरी बार मोहम्मद आमेर ने विकेटों का पंचमुकुट पहन लिया.

पाकिस्तानी टीम ने इस जीत को देश के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया है. टीम पहले ही कह चुकी थी कि वह बाढ़ से घिरे लोगों को कम से कम अपने प्रदर्शन से एक अच्छी खबर देना चाहते हैं. शनिवार को यह खबर सीधे लंदन से आई. टेस्ट सीरीज में अब पाकिस्तान 2-1 से पीछे है. आखिरी टेस्ट 26 अगस्त से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स पर खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें