1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डर्टी पिक्चर में सेक्स सिंबल बनेंगी विद्या

११ जनवरी २०११

विद्या बालन ने 'परिणिता' से लेकर 'नो वन किल्ड जेसिका' तक जिस तरह के किरदार निभाए हैं, उन्हें देखने के बाद विद्या को सेक्स सिंबल सिल्क स्मिता के किरदार में देखना लोगों के लिए हैरतअंगेज हो सकता है.

तस्वीर: DW/Prabhakar Mani Tewari

खुद विद्या इस रोल के ऑफर पर हैरान रह गईं. जब मिलन लूथरिया ने विद्या बालन को अपनी फिल्म डर्टी पिक्चर में स्मिता के किरदार की पेशकश की, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. डर्टी पिक्चर दक्षिण भारतीय सिनेमा की पूर्व स्टार और सेक्स सिंबल रहीं सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बन रही है. स्मिता की 35 साल की उम्र में रहस्यमय हालात में मौत हो गई.

तस्वीर: UNI

बालन मानती हैं कि उनका नया किरदार अब तक के सारे किरदारों के उलट है. यहां तक कि इश्किया में उनका कुछ हद तक नेगेटिव किरदार भी स्मिता के आसपास नहीं ठहरता. वह कहती हैं, "मुझे स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई और मैं तो हैरान थी कि मिलन ने मेरे बारे में सोचा. वह तो बिल्कुल मेरे जैसी नहीं है. सिल्क स्मिता की सेक्शुएलिटी तो आपके चेहरे पर नजर आती है. इसकी हद आपके अपमान तक जा सकती है."

सिल्क स्मिता का असली नाम विजयालक्ष्मी था. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. मूनराम पिराई, सदमा और अलाईगल ओइवाथिलाई जैसी चर्चित फिल्में उनके खाते में हैं. उनके सांवले रंग, भड़काऊ अदाओं और मादक आंखों की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में 'सेक्स सायरन' कहा जाता था. कई बार तो उनकी फिल्मों को सॉफ्ट पॉर्न तक कहा गया. स्मिता की लोकप्रियता का आलम यह हो गया था कि फिल्में उनके नाम से चलती थीं.

तस्वीर: UNI

बालन कहती हैं कि स्मिता का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन वह बीते जमाने की इस मशहूर अदाकार को पर्दे पर हूबहू उतारने की पूरी कोशिश करेंगी. वैसे आजकल बालन अपने किरदारों के साथ काफी प्रयोग कर रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म कहानी में भी उन्होंने अलग तरह की भूमिका निभाई है. सुजॉय घोष की इस फिल्म के बारे में बालन बताती हैं, "यह एक प्रेग्नेंट महिला की कहानी है जो अपने पति की तलाश में लंदन से आती है. यह एक बेहद भावुक यात्रा है जो आपको अंदर तक हिला देती है."

विद्या बालन को हाल की कई फिल्मों में उनके काम के लिए तारीफ मिली है. इश्किया के लिए तो उन्हें स्टार स्क्रीन बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला. उनकी नई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में उनके काम को सराहा जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें