1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डर के मारे नहीं खेल रहा है भारत: पीसीबी

५ फ़रवरी २०१२

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को चिढ़ाया. पीसीबी प्रमुख के मुताबिक भारत हार के डर की वजह से पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध बहाल नहीं कर रहा है. टीम के प्रदर्शन से उत्साहित पीसीबी ने भारत को चुनौती भी दी.

तस्वीर: DW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को क्रिकेट संबंध बहाल करने के लिए काफी मनाने की कोशिश की. लेकिन बात न बनती देख अब पीसीबी ने बीसीसीआई को चिढ़ाने की कोशिश की है. शनिवार को पीसीबी अध्यक्ष जाका अशरफ ने कहा, "वह हमसे डर रहे हैं. इसकी वजह शायद हमारी टीम का प्रदर्शन हो सकती है और उनकी टीम का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन भी."

दुबई में पीसीबी प्रमुख और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की मुलाकात हुई. लेकिन इस मुकालात में भी कोई रास्ता नहीं निकला. इससे खीझ कर पीसीबी के मुखिया ने कहा, "वह (श्रीनिवासन) भी चाहते हैं कि क्रिकेट संबंध बहाल हों. लेकिन मुझे नहीं पता कि उनके दिल में क्या है."

तस्वीर: DW

अशरफ मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई पर जनता का दबाव है. उनके मुताबिक दबाव के बीच बीसीसीआई यह नहीं चाह रही है कि उनकी टीम पाकिस्तान से भी हार जाए, "उनके लिए ऑस्ट्रेलिया से हारना उतना भावुक नहीं होगा जितना कि पाकिस्तान के खिलाफ हारना."

पीसीबी चाहती है कि अन्य टीमों की तरह पाकिस्तान अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ भी खेले. इससे खस्ताहाल पीसीबी की कुछ आय भी होगी. भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

पाकिस्तान इन दिनों इंग्लैंड के साथ यूएई में टेस्ट सीरीज खेल रहा है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान अब तक दो टेस्ट मैच जीत चुका है. तीसरे में उसकी स्थिति बेहद मजबूत है. दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम इंग्लैंड को बुरी तरह हराने के बाद पाकिस्तानी टीम और पीसीबी के हौसले बुलंद हैं. हालांकि टीम के अच्छे प्रदर्शन की आड़ में शेखी बघारते हुए समय अशरफ भूल गए कि बीते मुकाबलों में टीम इंडिया उनकी टीम को किस तरह पटखनी दे चुकी है.

बहरहाल इन दिनों पीसीबी बीसीसीआई को एक छोटी सी सीरीज खेलने का न्योता देने की तैयारी कर रहा है. टीम के प्रदर्शन से फूले अशरफ ने चुनौती वाले अंदाज में कहा, "हम उनके साथ खेलने के लिए हर वक्त तैयार हैं. अगर वह आज ही हां कहते हैं तो हम इंग्लैंड के साथ सीरीज खत्म होने के बाद उनसे यहां यूएई में खेलेंगे."

2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़ गए. दोनों देशों के बीच क्रिकेट भी बंद हो गया. लाहौर पर श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले की वजह से क्रिकेट जगत और तनाव में आ गया. आईसीसी ने पाकिस्तान से वर्ल्ड कप समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी छीन ली. इसकी वजह से पीसीबी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई. पीसीबी चाह रही है कि अन्य देश यूएई में उसके साथ खेलें. यूएई में होने वाली सीरीज से पीसीबी को भी पैसा मिलता है.

वहीं भारतीय टीम का 2012 का कैलेंडर पूरा भरा हुआ है. फिलहाल टीम इंडिया मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में रहेगी. उसके बाद अप्रैल में आईपीएल-5 शुरू होना है. जाहिर हैं पीसीबी को भी पता है कि ऐसे में भारत का पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलना संभव नहीं है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपाकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें