1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डर, दुख और गुस्से का एक साल

११ मार्च २०१२

फुकुशिमा में परमाणु दुर्घटना के एक साल बाद जापान ने एक मिनट के मौन के साथ रविवार को दुर्घटना में मरे और लापता 19,000 लोगों को याद किया. दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी परमाणु ऊर्जा के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं.

तस्वीर: Reuters

एक साल पहले भूकंप और सूनामी के बाद परमाणु दुर्घटना ने जापान में ऐसा कहर ढाया था जिसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. रविवार को सारे देश में मौन रखकर उस त्रासदी को याद किया जा रहा है जिसकी वजह से चेर्नोबिल के बाद परमाणु इतिहास की सबसे गंभीर दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बारे में जानकारी देने और उससे निबटने में लापरवाही के कारण जापान सरकार की भारी आलोचना हुई है.

तस्वीर: Reuters

जापान के समय के अनुसार 14 बजकर 46 मिनट पर सारा देश मृतकों की याद में ठहर गया. टोक्यो के नैशनल थियेटर में केंद्रीय समारोह में सम्राट अकीहीतो के अलावा प्रधानमंत्री योशिहीको नोदा ने भी भाग लिया. परमाणु ऊर्जा के विरोधी टोक्यो, फुकुशिमा और दूसरे शहरों में रैली निकल रहे हैं. देश के पूर्वोत्तर के प्रभावित क्षेत्र में भयानक प्राकृतिक त्रासदी में बच गए लोग मोमबत्तियां जलाकर भूकंप और सूनामी में शिकार हुए लोगों को याद कर रहे हैं.

लापता लोगों की खोज

अभी भी हजारों लोग लापता है. सबसे गंभीर रूप से प्रभावित इवाते में शनिवार को 200 पुलिसकर्मियों और 80 तट रक्षा अधिकारियों ने अभी भी लापता 3200 लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. फुकुशिमा में शुक्रवार तक सैकड़ों पुलिसकर्मियों और वोलंटियरों ने शवों की खोज की. परमाणु प्लांट के 20 किलोमीटर के प्रतिबंधित दायरे में और लाशें होने की आशंका है. परमाणु दुर्घटना के कारण हजारों लोगों को इस इलाके से हटा लिया गया था.

तस्वीर: dapd

जापान के प्रधानमंत्री नोदा ने वाशिंगटन पोस्ट में एक लेख में लिखा है कि हम अपने प्यारों, दोस्तों और सहयोगियों को, जिन्हें हमने दुर्घटना में खो दिया है, कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा कि त्रासदी के बाद मिली अंतरराष्ट्रीय मदद और एकजुटता को भी जापान कभी नहीं भूलेगा. नोदा और उनकी सरकार की अभी भी त्रासदी से निबटने में की गई गलतियों के लिए आलोचना हो रही है. शुक्रवार को खबर आई कि सरकार को भूकंप आने के कुछ घंटे बाद ही परमाणु छड़ों के गलने के खतरे का पता था. लेकिन सरकार और प्लांट चलाने वाली कंपनी टेप्को ने दुर्घटना के दो महीने बाद मई में माना कि छड़ें गल गई थीं.

सरकार की प्राथमिकता

पर्यावरण सुरक्षा संगठन ग्रीनपीस के परमाणु विशेषज्ञ हाइन्स स्मिताल ने इस बात को गलत बताया है कि जापान सरकार मुख्य रूप से रिएक्टरों और प्रतिबंधित क्षेत्र पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके बदले प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर रह रहे लोगों के लिए अधिक धन मुहैया करना चाहिए.

तस्वीर: REUTERS

जर्मन शहर कील में शनिवार को करीब 1000 लोगों ने रैली निकाल कर परमाणु बिजली का विरोध किया और दुनिया भर में सभी संयंत्रों को बंद करने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में ग्रीन पार्टी के अलावा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस बीच जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने जर्मनी में परमाणु बिजलीघरों को बंद करने के फैसले को उचित ठहराया है. अपने साप्ताहिक संदेश में मैर्केल ने कहा कि फुकुशिमा में एक विकसित देश में ऐसे जोखिम सामने आया से उन्होंने पहले असंभव समझा था. उन्होंने कहा, "इसने मुझे कायल कर दिया कि हमें जल्दी से परमाणु संयंत्रों को बंद कर देना चाहिए." जर्मनी 2022 तक अपने परमाणु बिजलीघरों को बंद कर देगा.

रिपोर्टः एएफपीडीपीए/महेश झा

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें