1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डांस में रितिक से बराबरी नहीं: संजय दत्त

२० जून २०११

संजय दत्त का कहना है कि वह डांस के मामले में फुर्तीले रितिक रोशन की बराबरी नहीं कर सकते. संजू बाबा कहते हैं कि रितिक में गजब की तेजी है. दोनों अग्निपथ के रीमेक में एक साथ दिखेंगे.

तस्वीर: UNI

अग्निपथ से पहले संजय दत्त और रितिक रोशन मिशन कश्मीर में एक साथ थे. अब अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली अग्निपथ का रीमेक बन रहा है जिसमें संजय दत्त खलनायक हैं. दत्त कहते हैं कि इन दिनों वह रितिक के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं. रितिक के साथ जिम में जाना अच्छा लगता है.

संजू बाबा कहते हैं, "हम एक दूसरे को एक्सरसाइज के टिप्स देते रहते हैं. मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि वह कसरत को आसानी से कर लेते हैं. मैंने उन्हें कुछ एक्सरसाइज बताईं जो आसान नहीं थीं लेकिन उन्होंने उन्हें बहुत ही आराम से कर लिया. वह बहुत ईमानदार और तेजी से सीखने वाले हैं. अपनी एक्सरसाइज और एक्टिंग दोनों में ही गंभीर हैं."

तस्वीर: UNI

डांस के बारे में पूछने पर संजय ने कहा, "मैं उनके साथ डांस नहीं करूंगा. मैं उनकी बराबरी में ही नहीं हूं. मुझे लगता है कि वह मौजूदा अदाकारों में सबसे अच्छे डांसर हैं. मैं उसी समय से उनका फैन हूं जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो न प्यार है में एक पल का जीना गाने पर डांस किया था. मुझे वह एक बच्चे के तौर पर भी याद हैं, जब मैं उनके पिता राकेश रोशन से मिलता था. लेकिन हम तब बात नहीं करते थे. पहली बार हमने मिशन कश्मीर के दौरान ही बातचीत की."

सिर्फ डांस ही नहीं सेट पर भी संजय दत्त रितिक के जोश और जज्बे के दीवाने हैं. वह कहते हैं कि किसी शॉट के चाहे कितने रीटेक देने पड़े, वह पूरी ऊर्जा के साथ देते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें