डांस रिहर्सल से समझौता नहीं करते रितिक
२२ अप्रैल २०११एक सूत्र के मुताबिक, "शूटिंग शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही रितिक डांस को जीने, खाने, सांस लेने और सपनों में शामिल कर लेते हैं. भले ही वह कितने ही व्यस्त हों, लेकिन गाने के कोरियोग्राफर के साथ बहुत पहले ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं." इसी हफ्ते वह अपनी फिल्म अग्निपथ के गाने पर काम शुरू करने वाले हैं. फिल्म की दिन-रात होने वाली शूटिंग के बावजूद वह खामोशी से रिहर्सल कर रहे हैं.
सूत्र का कहना है, "इसके बाद वह डांस रिएल्टी शो जस्ट डांस के लिए तीन म्यूजिक वीडियो शूट करेंगे. वह इस शो में जज की भूमिका में होंगे. हर गाने के लिए रिहर्सल एक हफ्ते पहले शुरू होगी."
अग्निपथ के निर्माता करन जौहर कहते हैं कि रितिक लगातार रिहर्सल करने वाले व्यक्ति हैं. वह घंटों निरंतर रिहर्सल करते हैं. यही रितिक की खासियत है. वह कसौटी का स्तर ही उठा देते हैं और फिर उस पर खरा उतरने के लिए जान झोंक देते हैं. खुद रितिक का कहना है, "रिहर्सल के जरिए मैं असल में सोते हुए भी डांस सीखता हूं. अगर मैं अपने दिमाग में हर थिरकन को साफ तौर पर देख सकता हूं तो फिर मेरा शरीर इसे बखूबी जाहिर कर सकता है. लेकिन यह खराब बात भी है कि अगर मैं इसे नहीं देख पा रहा हूं तो कर भी नहीं पाऊंगा."
इससे पहले कभी खुशी कभी गम में रितिक के साथ काम कर चुके करन जौहर बताते हैं, "ब्रिटिश म्यूजिम में शूटिंग करने के लिए हमारे पास दो घंटे थे. रितिक को ऐसा डांस करने को कहा गया जो आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने रात में रिहर्सल की और सीधे आकर शूटिंग की. एक टेक में सब कुछ ओके हो गया और हम जल्द ही वहां से निकल लिए."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन