1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डीएमके के टीवी चैनल पर सीबीआई का छापा

१८ फ़रवरी २०११

सीबीआई ने तमिलनाडु के एक टीवी चैनल कलाईगनार के दफ्तर और उसके बड़े अधिकारियों के घरों पर छापे मारे हैं. 2जी स्पेक्ट्रम मामले में हुई यह कार्रवाई मुख्यमंत्री करुणानिधि के परिवार से जुड़ी है.

करुणानिधि परिवार लपेटे मेंतस्वीर: AP

कलाईगनार टीवी का मालिकाना हक करुणानिधि के परिवार के लोगों के पास है. चैनल ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उसका 2जी स्पेक्ट्रम मामले से कोई लेना देना नहीं है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी की कार्रवाई शुक्रवार अल सुबह शुरू हुई. जांच एजेंसी ने कंपनी के खातों की जांच की ताकि खास लेन देन का पता लगाया जा सके जो किसी तरह 2जी स्पेक्ट्रम से जुड़ा हो.

क्या है मामला

कुछ दिन पहले इस तरह के आरोप लगे थे कि घोटाले के एक आरोपी शाहिद उस्मान बलवा की कंपनी स्वान टेलीकॉम का कलाईगनार टीवी चैनल से संबंध है. आरोप हैं कि पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा ने स्वान टेलीकॉम रेडियो तरंगों और यूएएस लाइसेंस के बंटवारे के दौरान बलवा को फायदा पहुंचाया.

अधिकारियों के मुताबिक बलवा की कंपनी डीबी रिएल्टी ने कलाईगनार टीवी के लिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज का प्रबंध किया था. इस टीवी चैनल में डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की पत्नी एमके दायालू की 60 फीसदी हिस्सेदारी है. 20 फीसदी हिस्सेदारी पार्टी सांसद कनीमुड़ी के पास है.

सीबीआई ने हाल ही में बताया था कि उसे मेसर्ज सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और कलाईगनार के बीच 214 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है. कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में जांच एजेंसी ने कहा, "यह पैसा सिनेयुग ने डीबी ग्रुप से जुटाया था. डीबी ग्रुप में बलाव के परिवार के लोग डायरेक्टर्स या हिस्सेदार हैं."

जब सीबीआई ने बलवा की कंपनी स्वान टेलीकॉम और कलाईगनार के बीच संबंध होने की बात कही तो टीवी चैनल ने दावा किया कि उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. टीवी चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर शरद कुमार ने डीबी ग्रुप से किसी तरह का पैसा मिलने से इनकार किया था. कुमार ने कहा था कि सिनेयुग से उन्हें जो पैसा मिला वह शेयर के लेनदेन के लिए अडवांस था जिसे ब्याज समेत वापस कर दिया गया था और इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें