1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डीडीएलजे का जश्न मनाएंगे शाहरुख

एए/एमजे (वार्ता)४ नवम्बर २०१४

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के अगले महीने एक हजार सप्ताह पूरे हो जाएंगे. किंग खान ने इस मौके पर जश्न मनाने का फैसला किया है.

तस्वीर: STRDEL/AFP/GettyImages

यशराज बैनर तले आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डीडीएलजे में शाहरुख खान, काजोल और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थीं. यह फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. फिल्म मुंबई के मराठा सिनेमा मंदिर में आज भी दिखाई जा रही है. अगले महीने यह फिल्म प्रदर्शन के 1000 सप्ताह पूरे कर लेगी. शाहरुख का कहना है कि उनका इस कामयाबी को धूमधाम से मनाने का इरादा है.

अपनी नई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की सफलता से सराबोर शाहरुख ने कहा, "फिल्म 1000 सप्ताह पूरे कर रही है और यह एक सुखद अहसास है. आदित्य चोपड़ा कुछ योजना बना रहे हैं. हम मिलकर फिल्म भी देखेंगे. फिल्म से बहुत लगाव है. यकीनन यह एक खास मौका है. हां हम जश्न मनाएंगे."

पिछले 20 सालों से डीडीएलजे मराठा मंदिर में दर्शकों को खींचती आ रही है. इस दौरान सैकड़ों फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कोई डीडीएलजे जैसा रिकॉर्ड नहीं बना पाई.

मोदी पर बोले शाहरुख

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम काज के बारे में अपनी राय रखी है. शाहरुख ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि मोदी सरकार को काम करने का समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आलोचनाओं को लेकर सख्त रवैया अपनाने के बजाय केंद्र सरकार को कम से कम दो साल तक का समय देना चाहिए.

शाहरुख ने कहा, "लोकतंत्र में मोदी के पास पूर्ण बहुमत है और अपने आप में यह बड़ी जीत है इसलिए पहले उन्हें समर्थन देकर छह महीने बाद ही मीडिया उनके काम पर सवाल उठाने लगे यह ठीक नहीं है. शाहरुख ने कहा, "सबके इरादे नेक हैं. शिक्षा, बाल विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में काम किए जाने की जरूरत है. स्वच्छता अभियान भी शुरू हो गया है. मोदी को थोड़ा समय देते हैं अगले दो साल. यहां राजनीति में ओपनिंग वीकएंड से फर्क नहीं पड़ता."

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें