1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेनमार्क में कार्टून मामले में 5 गिरफ्तार

२९ दिसम्बर २०१०

डेनमार्क के उस अखबार पर हमले की योजना बनाने के लिए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसने पांच साल पहले पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापकर पूरी मुस्लिम दुनिया में रोष पैदा कर दिया था.

कार्टूनों पर प्रदर्शनतस्वीर: AP

डेनमार्क के पेट पुलिस बल ने कहा है कि संदिग्धों ने कोपेनहैगेन के दफ्तरों वाले ब्लॉक में घुसने की योजना बनाई थी जिसमें दैनिक जिलांड्स पोस्टेन सहित कई अखबारों के दफ्तर हैं. उनका इरादा अधिक से अधिक लोगों को मारने का था.

पुलिस ने साइलेंसर के साथ एक बंदूक, गोलियां और प्लास्टिक की पत्तियां बरामद करने का दावा किया है जिनका इस्तेमाल हथकड़ियों के रूप में किया जा सकता था. पुलिस ने यह नहीं बताया है कि ये चीजे कहां बरामद की गईं.पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद पेट का आकलन है कि हिरासत में लिए गए लोग अखबार पर हमले की योजना बना रहे थे.

जिलांड्स पोस्टेन ने सबसे पहले पैगंबर मोहम्मद के कार्टून प्रकाशित किए थे जिसके बाद मध्यपूर्व, अफ्रीका और एशिया में डेनमार्क और यूरोपीय हितों के खिलाफ प्रदर्शनों में 50 लोग मारे गए थे.

डेनमार्क के कानून मंत्री लार्स बारफोड ने कहा है कि पकड़े गए लोग उग्रपंथी इस्लामी पृष्ठभूमि के हैं. उन्होंने हमले की योजना को डेनमार्क में अब तक का ऐसा सबसे गंभीर प्रयास बताया.

उधर विकीलीक्स द्वारा जारी अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों के अनुसार एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक के अनुसार सीरिया ने कार्टूनों के मामले में दमिश्क में यूरोपीय दूतावासों पर हुए हिंसक प्रदर्शनों को बढ़ावा दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें