1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेल पियेरो को टीम की तलाश

४ अगस्त २०१४

इटली के पूर्व फुटबॉलर अलेजांद्रो डेल पियेरो भले ही 39 साल के हो गए हों लेकिन वह आगे भी खेलना चाहते हैं. मुश्किल बस इतनी सी है कि कोई टीम उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहता है.

Alessandro Del Piero vom Sydney FC
तस्वीर: Getty Images

इटली के युवेंटस में बरसों फुटबॉल खेल चुके डेल पियेरो ने युवेंटस की तरफ से 500 से ज्यादा मैच खेले हैं और उन्हें इस क्लब के सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिना जाता है. दो साल पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का रुख कर लिया था और सिडनी की टीम के साथ करार कर लिया. लेकिन पिछले सीजन के बाद सिडनी ने भी उनसे किनारा कर लिया है. उनका नया करार नहीं बन पाया है.

डेल पियेरो का कहना है कि वह पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं और आगे भी फुटबॉल खेलते रहना चाहते हैं. लेकिन कहां और कैसे, इस सवाल का जवाब उन्हें भी मालूम नहीं. शनिवार को सिडनी की टीम युवेंटस से भिड़ने वाली है और सिडनी की कप्तानी डेल पियेरो को करनी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी मैच है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता. हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में यह मेरा आखिरी मैच हो. हो सकता है कि सिडनी एफसी के लिए यह मेरा आखिरी मैच हो."

दो जबरदस्त नंबर 10 - इटली के डेल पियेरो और फ्रांस के जिनेदिन जिदानतस्वीर: picture-alliance/ASA

डेल पियेरो का कहना कि उनके पास दो बड़े लेकिन कच्चे प्रस्ताव हैं और उन्हें अब अपने लिए सर्वश्रेष्ठ चुनना है, "यह मेरा जुनून है. मैं जानता हूं कि मैं 90 की उम्र तक अपने जुनून में डूबा रह सकता हूं. लेकिन फिलहाल मैं फिट महसूस कर रहा हूं." उन्होंने 19 साल युवेंटस के लिए खेला है और इस दौरान 513 मैचों में 208 गोल किए हैं.

युवेंटस अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ सिडनी पहुंची है. इसमें बुफोन और टेवेस भी हैं. डेल पियेरो का कहना है, "मैं शनिवार के मैच को लेकर बहुत उत्साहित और भावुक हूं."

एजेए/एमजे (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें