अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या के दोषी उमर सईद शेख को पाकिस्तान में एक अदालत द्वारा रिहा करने के एक दिन बाद ही फिर से हिरासत में ले लिया गया है. पर्ल को फरवरी 2002 में कराची में अगवा कर के मार दिया गया था.
विज्ञापन
अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या के दोषी अहमद उमर सईद शेख को पाकिस्तान में शुक्रवार तीन अप्रैल को फिर से हिरासत में ले लिया गया. ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल के शेख को एक ही दिन पहले एक अदालत ने रिहा किया था. लेकिन शुक्रवार को पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के गृह मंत्रालय ने कहा कि शेख और उनके साथ पर्ल की हत्या के तीन और आरोपी तीन और महीन जेल में रहेंगे.
डैनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया संवाददाता थे और मुख्यतः नई दिल्ली से काम करते थे. फरवरी 2002 में कराची में उन्हें अगवा कर के मार दिया गया था. वे उस समय अमेरिका में सितंबर 2001 में हुए आतंकवादी हमले के बाद कराची में इस्लामिक आतंकवादियों की तफ्तीश कर रहे थे.
उनके मारे जाने की पुष्टि तब हुई जब उनके सिर को काट दिए जाने का एक वीडियो जारी हुआ. उनके हत्यारों को एक आतंक-विरोधी ट्रिब्यूनल के द्वारा मौत की सजा दी गई थी. पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को उनकी मौत की सजा को सात साल जेल की सजा में बदल दिया था. इससे ज्यादा समय वह पहले ही जेल में काट चुके हैं. उनके तीन साथी जिन्हें शुरुआत में आजीवन कारावास की सजा मिली थी, उन्हें भी छोड़ दिया गया.
लेकिन शुक्रवार को उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया, एक ऐसे कानून के तहत जो पाकिस्तानी एजेंसियों को तीन महीने तक बिना किसी आरोप के किसी को भी हिरासत में रखने की आजादी देता है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने उनकी रिहाई को आतंकवाद के शिकार लोगों के लिए बेइज्जती बताया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार उनकी रिहाई के खिलाफ अपील के बारे में विचार करेगी.
पर्ल की हत्या में शेख की भूमिका पर विवाद तब खड़ा हो गया था जब एक और आतंकवादी खालिद शेख मोहम्मद ने एक अमेरिकी सैन्य ट्रिब्यूनल के सामने दावा किया था कि पर्ल की हत्या उसने की थी. शेख मोहम्मद 11 सितंबर 2001 के हमलों के कथित मास्टरमाइंड में से एक था.
हाल ही में वर्ल्ड पॉप्यूलेशन रिव्यू ने 2020 का क्राइम इंडेक्स जारी किया है. इसमें 129 देशों में 2019 में हुए अपराधों के आधार पर लिस्ट बनाई गई. देखिए किस देश में होते हैं सबसे ज्यादा अपराध.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Blackwell
10. गुयाना
दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. वजह है बेरोजगारी की वजह से बढ़ते अपराध. इस पर लगाम लगाने में सरकार और पुलिस नाकाम रही है.
9. अल सल्वाडोर
मध्य अमरीकी देश अल साल्वाडोर भी अपराधों के मामले में टॉप 10 देशों में शामिल है. यहां के लोग जान जोखिम में डालकर लगातार अमेरिका पलायन कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक 2018 में इस छोटे से देश में तीन हजार लोगों की हत्याएं हुईं. यह आंकड़ा 2019 में बढ़ा ही है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Recinos
8. पेरू
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू क्राइम इंडेक्स की सूची में आंठवे स्थान पर है. पेरू में कई ड्रग माफिया और अपराधों को अंजाम देने वाले गुट सक्रिय हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP/M. Mejia
7. ब्राजील
ब्राजील में इस कदर अपराध है कि जायर बोल्सोनारो ने राष्ट्रपति बनने से पहले लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बंदूक खरीदने के कानून में बदलाव होगा. इससे आम लोग अपराध से निपटने के लिए बंदूक आसानी से ले सकें.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Mancinelle
6. त्रिनिदाद और टोबैगो
कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो में गरीबी और बेरोजगारी की वजह से आए दिन डकैती और हत्याओं की खबर आती हैं. क्राइम इंडेक्स के मुताबिक 20 से 30 साल के युवा ऐसे अपराधों में ज्यादा संलिप्त रहते हैं.
तस्वीर: Reuters/I. Alvarado
5. होंडुरास
मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में आपराधिक गुटों का दबदबा इतना ज्यादा है कि वे देश और समाज के अस्तित्व के लिए ही खतरा बन गए हैं. इस वजह से इस देश को क्राइम इंडेक्स में पांचवा स्थान मिला है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Castillo
4. अफगानिस्तान
क्राइम इंडेक्स 2020 की सूची में अफगानिस्तान को चौथे स्थान पर रखा गया है. आत्मघाती हमले और कई आंतकी संगठनो के सक्रिय रहने की वजह से इस देश के लोग दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं.
तस्वीर: Reuters/Parwiz
3. दक्षिण अफ्रीका
क्राइम इंडेक्स 2020 की सूची में दक्षिण अफ्रीका को तीसरे स्थान पर रखा गया है. आमतौर पर उन देशों में अपराध सबसे ज्यादा होता है जहां गरीबी, और बेरोजगारी चरम पर होती है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Manie
2. पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी को दुनिया के सबसे बदतर देशों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है. महिलाओं के लिए तो यह देश सबसे खतरनाक है ही, यहां का क्राइम रिकॉर्ड भी टॉप पर है.
दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला क्राइम इंडेक्स लिस्ट में पहले नंबर पर है. वेनेजुएला इस समय भयानक आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई की वजह से जनता की हालत खराब है. इन्हीं सब कारणों की वजह से अपराधों को भी बढ़ावा मिल रहा है.
तस्वीर: Reuters/M. Bello
63. पाकिस्तान
129 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 63वें स्थान पर है. क्राइम इंडेक्स 2020 के जारी आंकड़े 2019 में अपराध और हत्या के दर्ज मामलों पर आधारित हैं.
तस्वीर: Reuters/Stringer
68. भारत
इस लिस्ट में भारत ने पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार और गरीबी की वजह से हो रहे अपराध और हत्या की वजह से क्राइम इंडेक्स में भारत को 72वें स्थान पर रखा गया है.