1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉग शो को हां और मदर टेरेसा को ना

९ जून २०१०

न्यूयॉर्क की अंपायर स्टेट बिल्डिंग मराया कैरी के डॉग शो, कैंसर चैरिटी के लिए तो चमकाई जाएगी लेकिन मदर टेरेसा के सम्मान में इस बिल्डिंग को रोशन करने से इनकार कर दिया गया है.

तस्वीर: AP

कैथोलिक लीग के अध्यक्ष बिल डोनोह्यू ने कहा, वे बहुत कट्टर हैं और कैथोलिक्स से बैर रखते हैं. कैथोलिक लीग ने कहा कि उनके ग्रुप ने अनुरोध किया था कि 26 अगस्त को शांति के लिए नोबल पुरस्कार जीतने वाली और मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा के जन्मदिन के मौके पर अंपायर स्टेट बिल्डिंग को रोशन किया जाए. बिल का कहना था कि उनके अनुरोध के जवाब में बिना हस्ताक्षर वाला एक पत्र भेजा गया और इसके लिए कोई सफाई नहीं दी गई.

समाचार एजेंसी एपी ने कैथोलिक लीग के अध्यक्ष के हवाले से लिखा है कि अंपायर स्टेट बिल्डिंग के अधिकारी बल्कि मीडिया और न्यूयॉर्क के सिटी काउंसिल के सदस्यों का भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. सिटी काउंसिल की प्रवक्ता क्रिस्टिने क्विन ने बताया कि उन्होंने अंपायर स्टेट बिल्डिंग के मालिक एंथोनी मैल्किन से बात की लेकिन उन्हें बहुत संतोषजनक जवाब नहीं मिले. क्विन ने कहा कि मदर टेरेसा का प्रभाव सिर्फ किसी एक धर्म पर नहीं बल्कि सभी वर्गों पर रहा है.

इमारत पर मालिकों की मर्जी के रंगतस्वीर: Mariana Stoimenova

न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू की इस 102 मंज़िला इमारत को महत्वपूर्ण तारीखों पर रंगबिरंगी लाइट्स से रोशन करना एक परंपरा है. प्रस्ताव था कि मदर टेरेसा के जन्मदिन पर इस इमारत को सफेद और नीले रंग की रौशनी से जगमग किया जाए.

अंपायर स्टेट बिल्डिंग निजी संपत्ति है और इसे रोशन किए जाने के आवेदन पर अंपायर स्टेट बिल्डिंग कंपनी फैसला करती है. कंपनी की वेबसाइट पर लिखा गया है कि बिल्डिंग को किसके लिए रोशन किया जाए और किसके लिए नहीं, इस बारे में फैसला सिर्फ कंपनी प्रबंधन और मालिक का होगा.

रिपोर्टः एपी/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें