अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चुनाव में उन्हें जिताने में रूसी हस्तक्षेप के दावा करने वालों को आड़े हाथों लिया. अमेरिकी खुफिया सेवा की तहकीकात और मीडिया रिपोर्टों को बताया झूठा.
विज्ञापन
डॉनल्ड ट्रंप ने निर्वाचन के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और मीडिया पर हमले जारी रखते हुए उनके दावों को कोरा झूठ करार दिया. ट्रंप ने इस बात से साफ इनकार किया कि उनके रूस के साथ संबंधों के आरोपों में जरा भी सच्चाई है. हालांकि ट्रंप ने पहली बार यह भी माना कि शायद अमेरिकी चुनाव के दौरान हैकिंग में मॉस्को का हाथ रहा होगा.
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से केवल एक हफ्ते पहले ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने "पूरे" प्रॉपर्टी बिजनेस की बागडोर अपने दो वयस्क बेटों को सौंप दी है. एथिक्स कमेटी और डेमोक्रैटिक पार्टी के नेताओं ने व्यापार को अब भी परिवार में ही रखने और उससे पूरी तरह मुक्त ना होने के लिए ट्रंप की निंदा की. ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स के निदेशक वॉल्टर शॉब ने कहा कि ट्रंप का यह कदम पिछले राष्ट्रपतियों के मापदंडों पर खरा नहीं उतरता. डेमोक्रैट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने ब्लूमबर्ग टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि "उन्हें अपने व्यावसायिक हितों से पूरी तरह छुटकारा पाने की जरूरत है और उसे एक ब्लाइंड ट्रस्ट में रख देना चाहिए."
उफ्फ.. यहां भी ट्रंप
दुनिया भर में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चर्चा में रहते हैं. कहीं उनके बयान चर्चा का विषय हैं, कहीं उनका स्टाइल. देखिए कुछ तस्वीरें जिनमें आपको ट्रंप ही ट्रंप दिखेंगे.
तस्वीर: H. Schäfer
ट्रंप की याद आई ना?
इस परिंदे का राजनीति से तो कोई नाता नहीं. लेकिन जब से डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, चीन में पाए जाने वाले गोल्डन फीजेंट नाम के इस परिंदे की लोकप्रियता बढ़ गई है.
तस्वीर: Reuters
"सबसे अच्छी वोदका"
जब से डॉनल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में उतरे, इस्राएल में ट्रंप वोदका की लोकप्रियता बढ़ गई. बेशक इसका लाइसेंस ट्रंप के पास ही है. इसकी शुरुआत 2006 में हुई. लेकिन 2011 में अमेरिका में इसे बंद कर दिया. अब सिर्फ यह इस्राएल में मिलती है. इसे दुनिया की सबसे अच्छी वोदका कह कर बेचा जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Hollander
मुखौटों की मांग
जापान में ट्रंप के मुखौटे खूब बिक रहे हैं. ओगावा स्टूडियो जापान में रबड़ के मुखौटे बनाने वाली अकेली कंपनी है. उसके 23 कर्मचारी हर दिन ऐसे 350 मुखौटे बना रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Hoshiko
हूबहू ट्रंप
दुनिया की अकेली सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका की बागडोर अगले चार साल तक इसी शख्स के हाथ में रहेगी. ऐसे में, लगता है कि ओगावा स्टूडियो का धंधा खूब चमकेगा.
अपने बयानों के अलावा ट्रंप अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन को हेयरफोर्स वन बताते हुए इस कार्टून में चुटकी ली गई है.
तस्वीर: Twitter/@Knightcartoons
खबरदार
ये कार्टून बताता है कि ट्रंप का हर ट्वीट धमाका करने की ताकत रखता है. नजर इस बात पर है कि क्या वो राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भी इसी तरह बिंदास होकर बयान देंगे?
तस्वीर: DW/S. Elkin
ट्रंप के दीवाने
अमेरिका के कामकाजी तबके के एक बड़े हिस्से का उन्हें समर्थन मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Horsten
नई सुबह?
अमेरिकी सियासत में ट्रंप का उदय किसी चमत्कार से कम नहीं है. चुनाव प्रचार के आखिर तक उन्होंने खारिज करने वालों की कमी नहीं थी. लेकिन सितारों ने उनका साथ दिया.
"मेक अमेरिका ग्रेट अगेन"
इस नारे के साथ ट्रंप ने अमेरिका के बड़े समुदाय का समर्थन हासिल करने में कामयाबी पाई.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA
जमकर उड़ा मजाक
चुनाव प्रचार के दौरान जितना मजाक ट्रंप का उड़ा, शायद हाल के समय में किसी अमेरिकी उम्मीदवार का नहीं उड़ा होगा. वैसे ये ट्रंप नहीं, बल्कि उनका भेस बनाए हुए अमेरिकी कमेडियन जॉन डोल हैं.
तस्वीर: H. Schäfer
10 तस्वीरें1 | 10
छह महीने में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे ट्रंप ने करीब एक घंटे तक अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने ज्यादातर वक्त उन आरोपों को नकारने में लगाया कि उनके सहयोगियों ने रूस के साथ मिलकर उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जिताया था. ट्रंप से सवाल पूछने की कोशिश करते अमेरिकी न्यूज नेटवर्क 'सीएनएन' और 'बजफीड' के पत्रकारों को चुप करा दिया. 70 साल के अरबपति ट्रंप ने सीएनएन को "फेक न्यूज" और बजफीड को "कूड़े का अंबार" कहा. ट्रंप ने उनके चुनाव अभियान अधिकारियों के रूसी खुफिया सेवा के साथ संबंधों के सवाल को कई बार टाल दिया. बदले में सवाल पूछने वाले रिपोर्टरों को ही उन पर झूटे आरोप लगाने की बात कह कर खरी खोटी सुना दी.
अमेरिकी इंटेलिजेंस सेवाएं इस नतीजे पर पहुंची हैं कि नवंबर के चुनाव में मॉस्को ने ट्रंप को जिताने के पक्ष में काम किया. एक हफ्ते पहले ही अमेरिका की सभी प्रमुख खुफिया एजेंसियों के प्रमुख राष्ट्रपति बराक ओबामा और फिर ट्रंप से मिले थे. रूस ने इस सभी दावों को "कोरा झूठ" करार दिया है और कहा है कि इसका लक्ष्य दोनों देशों के संबंधों को खराब करना है.
आरपी/एमजे (एएफपी)
राष्ट्रपति ओबामा की आखिरी 8 बातें
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपना विदाई भाषण दे दिया है. देखिए, उन्होंने क्या खास कहा...
तस्वीर: Picture-Alliance/AP Photo/C. R. Arbogast
रोज, मैंने आपसे सीखा. आपने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया. बेहतर इंसान बनाया.
तस्वीर: Picture-Alliance/AP Photo/C. R. Arbogast
अलग रंग के लोगों के बीच आज रिश्ते 10, 20 या 30 साल पहले से बेहतर हैं.
तस्वीर: Picture-Alliance/AP Photo/C. R. Arbogast
हमें बाहरी आक्रामकता के प्रति जागरूक रहना है, कमजोर पड़ते मूल्यों की रक्षा करनी है.
तस्वीर: Picture-Alliance/AP Photo/C. R. Arbogast
अगर हम प्रवासियों के बच्चों पर निवेश नहीं करेंगे तो अपने बच्चों के लिए भी मौके घटाएंगे.
तस्वीर: Reuters/Jonathan Ernst
हम जब भी लोकतंत्र को हल्के में लेते हैं, यह कमजोर होता है.
तस्वीर: Picture-Alliance/AP Photo/C. R. Arbogast
जब तक सबको आर्थिक मौके नहीं मिलेंगे, हमारा लोकतंत्र निरर्थक होगा.