1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए "नैतिक रूप से अयोग्य"

१६ अप्रैल २०१८

एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए "नैतिक रूप से अयोग्य" बताया है. अमेरिका के संघीय पुलिस के प्रमुख को ट्रंप ने कुछ महीने पहले बर्खास्त कर दिया था.

USA Interview der ABC mit James Comey
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Alswang

जेम्स कोमी ने टेलिविजन चैनल एबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं इन कहानियों को नहीं मानता कि वे मानसिक रूप से अक्षम या डिमेंशिया के आरंभिक चरण में हैं, मैं नहीं मानता कि वे स्वास्थ्य कारणों से अयोग्य हैं. मैं समझता हूं कि वे नैतिक रूप से राष्ट्रपति होने के अयोग्य हैं." कोमी ने कहा कि वे "हमेशा झूठ बोलते हैं" और महिलाओं के साथ ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे वे मांस का टुकड़ा हों. उन्होंने ये भी कहा कि संभव है कि राष्ट्रपति ने न्याय प्रक्रिया में बाधा डाली हो.

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Matthews

पूर्व एफबीआई प्रमुख ने कहा, "मूल्य महत्वपूर्ण हैं, ये राष्ट्रपति देश के मूल्यों को प्रतिबिंबित नहीं करते." कोमी ने कहा कि ट्रंप के प्रशासन में काम करना गंभीर नैतिक उहापोह पैदा करता है. कोमी ने एबीसी से कहा, "इस राष्ट्रपति की चुनौती ये है कि वह आसपास के हर व्यक्ति पर धब्बा डालेगा. सवाल ये है कि कितना धब्बा बहुत ज्यादा है और कितना धब्बा आपको देश की सुरक्षा करने और देश की सेवा करने के लक्ष्य में अक्षम बना देगा."

राष्ट्रपति ट्रंप की भारी आलोचना के बावजूद कोमी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप को महाभियोग के जरिए नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता का कर्तव्य है कि वह ट्रंप को मतदान के जरिए हटाए.

कोमी को मई 2017 में ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से अचानक एफबीआई के प्रमुख के पद से हटा दिया था. राष्ट्रपति ने इसकी वजह रूस से जुड़ी एफबीआई जांच बताई थी जो राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप के पक्ष में रूस के हस्तक्षेप और मॉस्को के साथ ट्रंप के कर्मचारियों के संपर्क के बारे में थी. इस समय कोमी अपनी किताब के कारण चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति को नैतिकता रहित इंसान बताया है.

एमजे/एनआर(एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें