अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने देश को एकजुट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो पूरे देश के राष्ट्रपति होंगे.
विज्ञापन
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्हें इलेक्टोरल कॉलेज के 276 वोट प्राप्त हो चुके हैं जबकि जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत थी. ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को 218 वोट ही प्राप्त हुए हैं. लोकप्रिय वोटों के मामले में भी ट्रंप ने डेमोक्रैट उम्मीदवार क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया. क्लिंटन को जहां 47.18 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप अब तक 48.07 प्रतिशत वोट हासिल कर चुके हैं.
अरबपति कारोबारी ट्रंप अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अमेरिका में मुसलमानों के आने पर पाबंदी लगाने, महिलाओं के बारे में एक वीडियो में अश्लील बातें कहने और हिलेरी क्लिटंन पर छींटाकशी करने के लिए उनकी खूब आलोचना हुई. महिलाओं के बारे उनका वीडिया सामने आने के बारे कई लोग उनकी हार की भविष्यवाणियां करने लगे थे. लेकिन चुनाव नतीजे उनके पक्ष में गए.
उधर ट्रंप की संभावित जीत को देखते हुए एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसी ही आशंका यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजारों को लेकर भी जताई जा रही है. जापान का निक्केई 5.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं हांगकांग के शेयर बाजार में 2.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि दक्षिण कोरिया में ये गिरावट 2.7 प्रतिशत रही.
एके/एमजे (डीपीए, एएफपी)
क्या नहीं कहते ट्रंप, देखिए
क्या क्या नहीं कहते डॉनल्ड ट्रंप!
डॉनल्ड ट्रंप को पसंद या नापसंद करना अलग बात है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि ट्रंप एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं. वे जानते हैं कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए किस तरह के बयान देने हैं. पेश हैं ट्रंप की कही दस अजीबोगरीब बातें..
तस्वीर: Getty Images/B. Pugliano
7/11?
"मैं वहीं था, मैंने पुलिस और दमकल कर्मियों को देखा था, 7/11 को, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर, इमारत ढहने के ठीक बाद." ट्रंप 9/11 की बात कर रहे थे लेकिन तारीख में थोड़ा सा चूक गए.
तस्वीर: Reuters/C. Allegri
साइज का मामला!
"मेरे हाथ देखिए, क्या आपको ये छोटे लगते हैं? लोग कहते हैं कि अगर हाथ छोटे हैं, तो कुछ और भी छोटा होगा. मैं आपको गारंटी देता हूं, मुझे ऐसी कोई दिक्कत नहीं हैं!" ट्रंप यहां अपने गुप्तांग का गुणगान कर रहे थे.
तस्वीर: Reuters/M. Segar
संभल कर टेड!
"टेड क्रूज ने अपने कैम्पेन के लिए मेलानिया की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है. ध्यान रहे टेड, मैं भी तुम्हारी पत्नी की पोल खोल सकता हूं." डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की कई न्यूड तस्वीरें इंटरनेट में फैली हैं, जिन्हें अब अखबार भी छापने लगे हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Segar
बेटी संग डेट?
"इवांका अगर मेरी बेटी ना होती, तो शायद मैं उसे डेट कर रहा होता." इवांका ट्रंप 34 साल की हैं. बाप बेटी की 20 साल पहले ली गयी एक तस्वीर पर भी काफी बवाल हुआ जिसमें इवांका पिता की गोद में बैठी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Scott Applewhite
बड़बोले ट्रंप!
"अगर हिलेरी क्लिंटन अपने पति को संतुष्ट नहीं कर सकती हैं, तो वो यह कैसे सोच सकती हैं कि वो पूरे अमेरिका को संतुष्ट कर देंगी?" ट्रंप का इशारा बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के अफेयर की तरफ था.
तस्वीर: DW/R. Spina
जुमलेबाज ट्रंप?!
"मैं एक बड़ी सी दीवार बनाऊंगा, और यकीन मानिए, मुझसे अच्छी दीवारें कोई भी नहीं बना सकता. मैं देश की दक्षिणी सीमा पर यह बड़ी सी दीवार बनाऊंगा और मेक्सिको से उसके पैसे भी वसूल लूंगा."
तस्वीर: Getty Images/S. Platt
ये ब्रेक्जिट, ब्रेक्जिट क्या है?
"मैं अभी स्कॉटलैंड पहुंचा. यहां तो वोट के चलते तहलका मचा है. इन लोगों ने अपने देश को वापस जीत लिया है, वैसे ही जैसे हम अमेरिका को वापस जीत लेंगे." ट्रंप को शायद ब्रेक्जिट के आंकड़े समझ नहीं आए. स्कॉटलैंड ने ईयू में बने रहने के लिए वोट दिया था.
तस्वीर: Getty Images/J.-J. Mitchell
रूस, सुन रहा है ना तू?
"रशिया, अगर तुम सुन रहे हो, मैं उम्मीद करता हूं कि तुम उन 30,000 ईमेल्स को ढूंढ सकोगे जो गायब हैं." ट्रंप यहां रूस को निमंत्रण दे रहे थे कि वह हिलेरी क्लिंटन के अकाउंट को हैक करे.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/E. Vucci
शब्दों से नहीं, असली वार?
"हिलेरी क्लिंटन सेकंड अमेंडमेंट को हटा देना चाहती हैं. जिस दिन सत्ता उनके हाथ में आ गयी, आप कुछ भी नहीं कर सकेंगे. पर शायद सेकंड अमेंडमेंट वाले लोग कुछ कर सकें, क्या पता!" यहां ट्रंप गन लॉबी को क्लिंटन की ओर बंदूकें मोड़ने की सलाह दे रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Herrera
मैं और मेरा आईक्यू!
"मैं सबसे ज्यादा आईक्यू वाले लोगों में से हूं और आप सब यह बात जानते हैं. इसमें खुद को मूर्ख या असुरक्षित महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है!"