1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"डॉयचे वेले से जुडे हैं 70 देश"

४ जुलाई २०११

इन दिनों हमें मिल रहे ज्यादातर पत्रों में श्रोता इसी बात पर अफसोस जता रहे हैं कि डॉयचे वेले हिंदी का रेडियो कार्यक्रम क्यों बंद हो गया. जानते हैं श्रोताओं के दिल की बात.

तस्वीर: Ujjwal Bhattacharya

यह है दुनिया का सबसे छोटा हेडमास्टरः बाबर के स्कूल के बारे में आपका आलेख पढ़ा. फतेहपुर शेखावाटी में उन गरीब बच्चों के लिए जो आर्थिक कारणों से स्कूल नहीं जा पाते, 12 साल पहले श्रीगणेश बियानी ने एक प्राइमरी स्कूल की स्थापना की. वहां शिक्षा, किताबें, कापियां और स्कूल यूनिफॉर्म, सब कुछ एक धर्मार्थ ट्रस्ट देता है. अब यह स्कूल मिडल (8वी कक्षा) तक संचालित है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को समाज के आखरी छोर से आने वाले बच्चों की श्रेणी देना अतिशयोक्ति नहीं, फिर भी पिछले 6 वर्षों में आठवीं बोर्ड का परीक्षाफल इस संस्था ने शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी दिया है. स्कूल का नाम श्री महेश्वरी स्कूल है, इस संस्था को चलाने वाले और संस्थापक अपने नाम को कहीं प्रसिद्धि देने के लालच में ऐसा नहीं कर रहे हैं.

प्रमोद महेश्वरी, फतेहपुर-शेखावाटी, राजस्थान

***

तस्वीर: DW

अंतरा का अंतिम अंक सुनते हुए आंखें नम हो गईं. वैसे तो कजरी की भाषा ही रुलाने में समर्थ थी, पर कोई डीडब्ल्यू हिंदी का अंतिम कार्यक्रम सुन रहा हो, तो उसके दिल पर क्या बीत सकती है, इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं. यहां बात महज शॉर्टवेव या रेडियो प्रसारण बंद करने की नहीं, बल्कि रिश्तों से जुडी है. एक समय ऐसा भी था जब डीडब्ल्यू, हिंदी के अलावा संस्कृत में भी प्रसारण कर विश्व में भारत-जर्मन रिश्तों की मिसाल कायम करता था, आज ऐसा क्यों हो गया कि नेट पर भी संबंध तोड़ दिया? शॉर्टवेव की घटती लोकप्रियता तो प्रसारण बंद करना एक बहाना भर है. बहरहाल, शुक्र है कि आने वाले कुछ समय के लिए वेबसाइट पर दर्शन होते रहेंगे.

सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, उड़ीसा

***

काले धन पर ईमेल से राय दे जनताः अन्ना हजारे इस बार जो 16 अगस्त को जंतर मंतर पर अनशन करने वाले है और जो बाबा रामदेव ने अनशन किया, दोनों को ही एक जगह पर अनशन नहीं करना चाहए क्योंकि इससे सरकार को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

दिशा सक्सेना, फेसबुक से

***

मुझे आपके सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं. राम यादव तो 'यूनीक' सदाबहार नाम है. उनकी आवाज़ का जादू हमें बहुत प्रभावित करता है. हमें जर्मनी की संस्कृति और वहां के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता रहती है.

विभव कुमार रस्तोगी, आबुनगर, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश

***

डॉयचे वेले हिंदी रेडियो कार्यक्रम आधिकारिक रुप से बंद हो गया, लेकिन "चवन्नी" तो बेचारी कब की ठुकरा दी गई थी...करीब 5 साल से दुकान, भिखारी और सब्जी वालों ने "चवन्नी" लेना बंद कर दिया था.

आरती सुधीर, फेसबुक से

***

उज्ज्वलजी ने आपकी बारी आपकी बात में बताया कि डॉयचे वेले के साथ दुनिया के 70 देशों के लोग जुड़े हैं, यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ और अच्छा भी लगा कि एक देश अपने वहां इतने देशों के लोगों को जोड़े हुए है.हम तो अभी नए जुड़े हैं लेकिन फेसबुक और डॉयचे वेले के माध्यम से पुराने लोगों को भी देख रहे हैं, बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन डॉयचे वेले रेडियो कार्यक्रम बंद होने से दुख भी हो रहा है.

सतीश चंद मद्धेशिया, फेसबुक से

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें