1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड का जलवा जारी, म्यूनिख मायूस

१९ फ़रवरी २०१२

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के मैच में बर्लिन के खिलाफ आखिरी मिनटों में केविन ग्रॉसक्रोएथ के साइकिल शॉट ने चैंपियन डॉर्टमुंड को जीत दिला दी. इसके साथ ही वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि म्यूनिख को मायूस होना पड़ा.

तस्वीर: dapd

जर्मनी के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी ग्रॉसक्रोएथ ने बेहद मुश्किल कोण से गेंद को 66वें मिनट में जाल में डाल दिया. इसके बाद मिले अंकों के सहारे डॉर्टमुंड की टीम के पास 22 मैचों में 49 अंक हो गए हैं, वह वह दूसरे नंबर की टीम बोरुसिया मोएन्शनग्लाडबाख से तीन अंक आगे हो गई है. मोएन्शनग्लाडबाख ने अपने मैच में कैजर्सलाउटर्न को 2-1 से पराजित किया.

डॉर्टमुंड की इस जीत के साथ ही वह लगातार 16 मैचों से अजेय है, जबकि हर्था बर्लिन की टीम को हार के बाद अंक तालिका में 15वें नंबर पर खिसकना पड़ा है.

पीली जर्सी वाली डॉर्टमुंड की टीम को मारियो गोएत्जे और शिनजी कगावा के बगैर ही खेलना पड़ा. इस वजह से उनके आक्रमण उतने तीखे नहीं हो पाए. वैसे 74000 दर्शकों के सामने ओलंपिया स्टेडियम में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. मेजबान टीम ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बर्लिन ने कम से कम दो बार गोल करने के मौके गंवाए.

म्यूनिख पस्त

तस्वीर: dapd

जर्मनी की सबसे कामयाब समझी जाने वाली बायर्न म्यूनिख को 18 टीमों वाली तालिका में सबसे निचली टीम फ्राइबुर्ग से बराबरी पर समझौता करना पड़ा. इसकी वजह से वह तालिका में एक अंक नीचे उतर गया है और अब तीसरे नंबर पर है. उसके पास 45 अंक हैं. म्यूनिख ने इस मैच को हल्के में लिया और अपने आक्रामक खिलाड़ी आर्यन रोबेन को मैच के लिए उतारा भी नहीं.

बुंडेसलीगा में 22 मैचों के बाद मौजूदा चैंपियन डॉर्टमुंड, मोएन्शनग्लाडबाख और म्यूनिख के बाद शाल्के, ब्रेमन और लेवरकूजन की टीमें हैं.

रिपोर्टः एएफपी, रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें