1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड का जलवा लौटा

२ सितम्बर २०१३

जर्मन फुटबॉल लीग यानी बुंडेसलीगा में डॉर्टमुंड का जलवा एक बार फिर लौट आया है. पीली जर्सी ने जर्मनी की सबसे लोकप्रिय टीम बायर्न म्यूनिख को अंक तालिका में पछाड़ दिया है. हालांकि अभी सीजन की शुरुआत ही है.

तस्वीर: Getty Images/AFP

इस सीजन में चार मैचों के बाद बोरुसिया डॉर्टमुंड के पास 12 अंक हैं और वह चोटी पर पहुंच गया है. बायर्न की टीम के पास 10 अंक हैं, जबकि नौ अंकों के साथ लेवरकूजेन और हनोवर की टीमें तीसरे नंबर पर हैं.

हाल के सालों में धमाका करने वाली डॉर्टमुंड ने फ्रैंकफर्ट को 2-1 से हरा कर अपना रिकॉर्ड बनाए रखा. ये दोनों गोल आर्मेनियाई मूल के खिलाड़ी हेनरिक खेतरयान के थे. डॉर्टमुंड ने उन्हें करीब पौने तीन करोड़ यूरो में खरीदा है. इससे पहले वह यूक्रेन की लोकप्रिय टीम शाखतर दोनेस्क के लिए खेलते थे और उनकी मौजूदगी में यूक्रेनी टीम ने चैंपियंस लीग की आखिरी 16 टीमों में जगह बनाई.

बायर्न का मैच बराबरी परतस्वीर: picture-alliance/dpa

बोरुसिया के कोच युर्गेन क्लॉप ने जीत के बाद कहा, "कुल मिला कर हमें अभी और बेहतर फुटबॉल खेलना है. हमने अपनी टीम में कई जगह कमजोरी देखी है, हमें रक्षापंक्ति को मजबूत करना है."

बायर्न म्यूनिख की टीम को उस वक्त झटका लगा, जब औसत टीम समझे जाने वाले फ्राइबुर्ग ने उसे 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. इसकी वजह से टीम को एक अंक से संतोष करना पड़ा. दूसरी तरफ पहले तीन मैच गंवाने वाली श्टुटगार्ट की टीम ने शानदार वापसी करते हुए हुए होफेनहाइम के खिलाफ 6-2 की जीत दर्ज की. यह टीम के कोच थोमास शेनिडर का पहला मैच था, जिसमें वेदात इबिजोविच ने हैट ट्रिक लगाई.

हफ्ते की दूसरी बड़ी जीत हैम्बर्ग की रही, जिसने ब्राउनश्वाइग की टीम को चार गोलों से पराजित किया. मोएंशनग्लाडबाख और हनोवर की टीमों ने भी चार चार गोल किए लेकिन उन्हें एक एक गोल खाने भी पड़े. चार हफ्तों के मैचों के बाद अंक तालिका में कोई खास उल्लेखनीय बात नहीं है. अच्छी टीमें ऊपर चल रही हैं. ब्राउनश्वाइग और न्यूरेम्बर्ग जैसी टीमों को सबसे निचले पायदान पर जाना पड़ा है.

डॉर्टमुंड की टीम ने हाल के सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लगातार दो बार जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा जीतने के बाद पिछले सीजन में वह दूसरे नंबर पर रही थी. पिछले सीजन में वह यूरोप की सबसे बड़ी लीग प्रतियोगिता चैंपियंस लीग के फाइनल तक भी पहुंची, जहां उसे जर्मनी की ही बायर्न म्यूनिख से हार का सामना करना पड़ा.

एजेए/एएम (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें