1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड के डांस के बीच हेर्था के कोच की छुट्टी

१२ फ़रवरी २०१२

जापानी स्ट्राइकर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की चोटी पर बरकरार है. बार्यन म्यूनिख को भी जीत मिली. हेर्था बर्लिन के निराशाजनक प्रदर्शन की गाज कोच पर गिरी.

निकल गए स्किबेतस्वीर: picture-alliance/dpa

रविवार को हेर्था बर्लिन ने मिषाएल स्किबे को कोच के पद से हटा दिया. सिर्फ पांच मैचों की कोचिंग के बाद स्किबे से जिम्मेदारी छीन ली गई. 41 दिन पहले टीम के कोच बने स्किबे के कार्यकाल में हेर्था बर्लिन ने शनिवार को श्टुटगार्ट के हाथों 5-0 की करारी हार भी झेल ली. हार के 24 घंटे के भीतर स्किबे की क्लब ने छुट्टी कर दी. एसआईडी स्पोर्ट्स एजेंसी के मुताबिक स्किबे ने टीम में दरार डाली. टीम के कप्तान आंद्रे मिजाटोविच के मुताबिक, "तथ्य यह है कि हम पांच बार हार चुके हैं. क्या यही कोचिंग है."

क्लब को अब जल्द एक अंतरिम कोच ढूंढना है. शनिवार को हेर्था का बुंडेसलीगा में 1000वां मैच है. टीम चाहती है कि लगातार मिली हारों की कड़वाहट भूलकर ऐतिहासिक मैच को जीता जाए. मैच बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में है और टीम के सामने बुंडेसलीगा चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड से निपटने की पहाड़ जैसी चुनौती है.

बीते दो दिन में खेले गए बुंडेसलीगा के अन्य मुकाबलों में दिग्गज टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. डॉर्टमुंड के लिए शिन्जी कागवा के शानदार गोल किया और टीम को 1-0 से जीत दिला दी. कागवा ने 45वें मिनट में रोबिन दत्ता की टीम बायर लेवरकूजेन के रक्षापंक्ति में छेद कर दिया. कागवा ने सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए जादुई गोल दागा.

कागवा का जलवा जारीतस्वीर: dapd

जीत के साथ ही पिछले हफ्ते अंकतालिका की चोटी पर पहुंचा डॉर्टमुंड अब भी वहीं जमा है. हालांकि डॉर्टमुंड के कोच युएर्गेन क्लोप को बायर्न म्यूनिख से खतरा महसूस हो रहा है. वह कहते हैं, "अभी 13 गेम बचे हुए हैं और ये सभी 13 गेम जीतने के लिए जिस टीम पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है, वह बायर्न म्यूनिख है."

बायर्न अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. शनिवार को बायर्न ने कैसरलाउटर्न को 2-0 से हराया. मारियो गोमेज ने सत्र का 18वां गोल दागते हुए टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई, दूसरा गोल जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के स्ट्राइकर थोमास म्यूलर ने किया.

हैरान करने वाला नतीजा शाल्के का रहा. बीते हफ्ते तक दूसरे नंबर पर चल रहे शाल्के को म्योन्शनग्लाडबाख ने 3-0 से धो दिया. तीनों गोल पहले हाफ में पड़े. हार के साथ ही शाल्के दूसरे स्थान से फिसल गया.

रिपोर्ट: डीपीए, एएफपी/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें