यह वीडियो अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित सी वर्ल्ड का है, जहां लोग खास तौर से डॉल्फिन को देखने पहुंचते हैं. करतब दिखाते उछलते कूदते डॉल्फिन सबको बहुत पसंद आती हैं और क्योंकि ये खतरनाक नहीं होती, इसलिए लोगों को इनके करीब भी जाने दिया जाता है.
लोग बहुत पास से इनकी तस्वीरें खींचते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ. जब एक महिला ने अपने आईपैड से डॉल्फिन की तस्वीर लेनी चाही, तो डॉल्फिन ने बाहर आकर आईपैड ही छीन लिया.
डॉल्फिन को बेहद समझदार जानवर माना जाता है. शोध दिखाते हैं कि उनका दिमाग लगभग इंसानी दिमाग जितना ही तेज चलता है. इसीलिए उन्हें ट्रेन करना भी काफी आसान होता है. ऐसे में डॉल्फिन की इस शरारत को सोच समझ कर की गयी हरकत माना जा सकता है. बहरहाल, महिला ने झट से पानी में हाथ डाल कर अपने आईपैड को डॉल्फिन से बचा ही लिया.
तस्वीर: Fotolia/davidpitu डॉल्फिन सोनार सिग्नल से रास्ता ढूंढती हैं, यानी वे जो आवाज करते हैं, वह टकरा कर लौटती है जिस से वह समझ पाते हैं कि समुद्र तट कितना दूर है, लेकिन इंसानी गतिविधियों के कारण उन्हें परेशानी होती है.
तस्वीर: Pascal Kobehपानी के भीतर माइक्रोफोन डाल कर रिसर्चर पता लगाते हैं कि यॉट, मोटरबोट या जहाज कितना शोर पैदा करते हैं और इनसे डॉल्फिनों को क्या कुछ सहना पड़ता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaपानी के नीचे आवाज हवा के मुकाबले पांच गुना तेज होती है. इस शोर से डॉल्फिन परेशान होती हैं, खास तौर से गर्मी के मौसम में.
तस्वीर: APजीव विज्ञानियों के पास डॉल्फिनों की तस्वीरें और उनकी आदतों का पूरा ब्यौरा मौजूद है. इन्हीं से वे डॉल्फिनों की हरकतों पर नजर रख पाते हैं.
तस्वीर: picture alliance/WILDLIFEहरेक डॉल्फिन अपने पंखड़ों की वजह से अलग होती है. समय के साथ इस पर खरोचें, चोट और दरारें आती हैं, वैसे ही जैसे कि हमारे अंगुलियों के निशानों पर. कोई दो डॉल्फिन ऐसी नहीं, जिनके पंखड़े एक जैसे हों.
तस्वीर: Pascal Kobehमेक्सिको की खाड़ी में पिछले चार साल में बहुत ज्यादा व्हेल और डॉल्फिन मछलियां मारी गईं. अप्रैल 2010 का तेल रिसाव इतिहास के सबसे खराब हादसों में गिना जाता है.
तस्वीर: APडॉल्फिन जैसी मछलियों को सांस लेने के लिए साफ तल की जरूरत पड़ती है. तेल फैलने के बाद मेक्सिको की पूरी खाड़ी प्रदूषित हो गई थी. उनके शरीर में सांस के साथ तेल भी जा रहा था.
तस्वीर: Farsडॉल्फिन बेहद खूबसूरत मछलियां हैं जो इंसानों के हाथों अपनी जान गंवा रही हैं. इनके संरक्षण की अहमियत को समझना जरूरी है.
तस्वीर: Fotolia/davidpitu