1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डोपिंग मामला: यूक्रेनी कोच की छुट्टी

५ जुलाई २०११

डोपिंग टेस्ट के नतीजे सामने आने के बाद भारत ने यूक्रेनी कोच को बर्खास्त कर दिया है. 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतने वाली तीन महिला खिलाड़ियों समेत अब तक आठ भारतीय खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में फेल हो चुके हैं.

तस्वीर: AP

खेल मंत्री अजय माकन ने यूक्रेनी कोच यूरी ऑगरोदनिक के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा, "मैंने उन्हें हटाए जाने को कहा है. उन्हें हटा दिया गया है." ऑगरोदनिक तीन महिला धावकों को कोचिंग दे रहे थे. इन तीनों खिलाड़ियों ने बीते साल दिल्ली में कॉमनवेल्थ और एशियाड खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

कोच को हटाए जाने के अलावा अलावा डोपिंग टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. इनमें जुआना मुर्मू, मनदीप कौर, हरि कृष्णा, सोनिया, सिनी जोस, टियान मैरी थॉमस, अश्विनी अक्कुंजी और प्रियंका परमार शामिल हैं. खेल मंत्रालय ने डोपिंग मामले की जांच भी करवाने जा रहा है. अक्कुंजी, मनदीप और सिनी जोंस ने 4x400 मीटर में कॉमनवेल्थ खेलों और एशियाड में स्वर्ण पदक जीता था. उभरती धाविका अक्कुंजी सोमवार रात डोप टेस्ट में फेल हो गईं.

खेल मंत्री अजय माकन ने डोपिंग कांड के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और कोच को भी जिम्मेदार ठहराया है. "हम न सिर्फ एथलीटों को बल्कि कोच और अधिकारियों को पकड़ेगें. हम नरमी नहीं बरतेंगे." खेल प्राधिकरण, नाडा और भारतीय एथलीट संघ ने डोप टेस्ट से संबंधित जानकारियां मांगी गई हैं.

इस बीच यूक्रेनी कोच ने डोप टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है. कोच के मुताबिक खिलाड़ी उनके पीठ पीछे क्या करते हैं, इस पर उनका नियंत्रण नहीं रह सकता है. इसके जवाब में माकन ने कहा, "कोच कहते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि एथलीट प्रतिबंधित पदार्थ ले रहे थे, मुझे लगता है कि कोच ज्यादा जिम्मेदार हैं. कोच को पता होना चाहिए कि खिलाड़ी क्या ले रहे हैं और उन्हें क्या लेना चाहिए."

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें