1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्युसलडॉर्फ: एक शहर जिसमें रहता है दूसरा देश

२२ जुलाई २००९

आईये घुमते घुमते अब चलते हैं ड्युसलडॉर्फ. महान कवि हाइनरिष हाइन का शहर. जर्मनी की फैशन राजधानी. इसके अलावा भी अगर कुछ ख़रीदना हो यहां चले आइये. आपको बेहतरीन बाज़ार मिलेगा. लगेगा कि जापान आ गए हैं.

विदेशी मूल के लोगों का अड्डा है ड्युसलडॉर्फतस्वीर: AP

ड्युसलडॉर्फ एक अभिजात समृद्ध संपन्न और हसीन शहर है. रईसों का, बैंकरों का, उद्यमियों का, डिज़ाइनरों औऱ कलाकारों का शहर. लेकिन रुकिए और ध्यान से देखिए. अरे, ये तो जापानियों का भी शहर है!

क्या जर्मनी में ये जापान का कोई शहर है? नहीं, लेकिन लगता है. लगता क्या है, दिखता है.

जर्मनी की फैशन कैपिटलतस्वीर: AP

ड्युसलडॉर्फ को लंबे समय से जर्मनी में जापानियों का गढ़ माना जाता है. और इसे मज़ाक में राइन किनारे की निप्पन कैपिटल भी कहा जाता है. यहां सात हज़ार जापानी रहते हैं. और इनका हाई प्रोफाईल ग्रुप है. मुख्य रेलवे स्टेशन के पास आपको जर्मन की तरह जापानी भाषा भी बहुतायत में सुनने को मिल सकती है. ड्युसलडॉर्फ के लोग इस इलाक़े को मज़ाक में “लिटिल टोक्यो” भी कहते हैं. क्योंकि यहां कई जापानी रेस्तरां, खाने की दुकानें किताबें और आला दर्जे का जापानी डिपार्टमेंट स्टोर भी है. जो जापानी किंडरगारटेन भी हैं और एक जापानी इंटरनेशनल स्कूल भी. जो यूरोप का सबसे बड़ा है. जापानियों की इतनी तादाद है तो वे भला अपने त्योहारों को क्यों न मनाएं. खूब मनाते हैं और इनमें स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ड्युसलडॉर्फ नॉर्थ राइन वेस्टफालिया प्रांत की पॉलिटिकल राजधानी है. ये प्रांत जर्मनी का सबसे सघन आबादी वाला प्रांत है और इसकी आबादी 18 करोड़ की है. प्रांतीय सरकार का दफ़्तर ऐतिहासिक पुराने सिटी सेंटर और विख्यात क्योनिंग्सआल्ले बाज़ार के बीच स्थित है. ड्युसेलडॉर्फ के लोग इसे “क्यो” भी कहते हैं. और कहा जाता है कि ये जर्मनी का सबसे रौनकदार शॉपिंग कोना है.

हमेशा आपकी सेवा में
ड्युसलडॉर्फ बसा है पचास लाख लोगों वाले मेट्रोपोलिटन इलाक़े रूहग़ेबाइट के किनारे. इसी रूहग़अ नदी घाटी पर कई औद्योगिक ठिकाने भी हैं. ड्युसलडॉर्फ में क्षेत्र के कई कोयला और इस्पात कारखानों के प्रशासनिक दफ़्तर हैं, लिहाज़ा शहर को रूहग़ेबाइट का राइटिंग डेस्क भी कहा जाता है. लेकिन ज़्यादातर कारखाने बंद हो गए हैं तो ये इलाका अब सेवा उद्योग के केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है.
मुख्यालयों का शहर

मस्तमौला शहर ड्युसलडॉर्फतस्वीर: AP

ड्युसलडॉर्फ नए बदलावों से गुज़र रहा है. प्रांतीय सरकार के मंत्रालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और कंपनियों के मुख्यालयों की नई आधुनिक इमारतें अपने अनोखे वास्तुशिल्प से सहज ही ध्यान आकर्षित कर लेती हैं. सिटी सेंटर में इस्पात उद्योग के पुराने दिग्गजों की आला दर्जे की इमारतें हैं. यहीं वे कांच की गगनचुंबी इमारतें भी हैं जिनमें जर्मन और बहुराष्ट्रीय निगमों के मुख्यालय हैं. कोई तीन हज़ार विदेशी कंपनियों के यूरोपीय मुख्यालय ड्युसलडॉर्फ में ही हैं. जापानी चूंकि शहर में बहुतायत में हैं लिहाज़ा जापानी कंपनियों का बोलबाला भी है.

सांस्कृतिक केंद्र

ज़्यादातर जर्मन शहरों की तरफ ड्युसलडॉर्फ के पास भी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान है. यहां बड़े पैमाने पर थियेटर, कला दीर्घाएं और कई नृत्य कंपनियां सक्रिय हैं. सांस्कृतिक सघनता का तो ये हाल है कि अगर ड्युसलडॉर्फ कम पड़े तो एक घंटे की बस या रेल की यात्रा से आप रूहग़ेबाइट इलाकें के सभी 25 शहरों का दौरा कर अपनी कला भूख मिटा सकते हैं. और हां, ड्युसलडॉर्फ के बारे में एक खा़स बात ये भी बताते चलें कि इसे फैशन की जर्मन राजधानी का दर्जा भी हासिल है. जैसे बॉन बीटोफेन की जन्मस्थली होने की वजह से भी विख्यात है वैसे ही ड्युसलडॉर्फ की ख्याति इस बात में भी है कि वो 1797 में जन्मे महान जर्मन कवि हाइनरिष हाइन की पैदाइश का शहर है. शहर अपने कवि को सम्मान और श्रद्धा से याद करता है. हाइनरिष हाइन की याद में यहां एक संस्थान है, जहां उनके रचनाधर्म की झांकी देखी जा सकती है, उनके काम पर प्रदर्शनियां लगायी जाती हैं, और कई सड़कों के नाम हाइन के नाम पर रखे गए हैं.

शिव प्रसाद जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें