1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ड्रीम गर्ल' को आइटम से ऐतराज

४ जून २०१२

करीना हो या कैटरीना, दीपिका हों या अनुष्का शर्मा, हर कोई आटम डांसर बनना चाहती है. बॉलीवुड में नंबर एक के पायदान तक पहुंचने के लिए आइटम डांस फॉर्मूला सा बन रहा है. लेकिन 'ड्रीम गर्ल' ऐसा नहीं मानतीं.

तस्वीर: AP

बीते जमाने की सुपरहिट हीरोइन और ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का कहना है कि बड़ी हीरोइनों को आइटम डांस की जरूरत नहीं होनी चाहिए. वह कहती हैं, "मुझे ये समझ नहीं आता कि जब आपने बॉलीवुड में नाम कमा लिया है तो फिर आइटम की जरूरत क्या है. आइटम डांस करने के लिए दूसरे लोग हैं."

हालांकि अब फिल्मी दुनिया में बहुत कुछ बदल चुका है. लेकिन हेमा को लगता है कि फिल्मों में डांस संजीदा किस्म का होना चाहिए. लोगों की पसंद के बारे में हेमा मालिनी का कहना है, "आज के दौर में लोग आइटम डांस को पसंद करते हैं. लेकिन ये मेरी पसंद नहीं है. मुझे फिल्मों में क्लासिकल डांस की कमी खलती है. मुझे याद है कि यहां वैजन्ती माला और पद्ममिनी जैसी हीरोइने थीं जो कि भरतनाट्यम की जानी मानी डांसर थीं. उस दौर में लोगों को फिल्मों में अच्छा डांस देखने को मिलता था. लेकिन आज लोग 'जलेबी बाई' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे डांस पसंद करने लगे हैं."

तस्वीर: Eros International

हेमा मालिनी खुद भरतनाट्यम की जानी मानी डांसर हैं. फिल्मों के अलावा हेमा मालिनी ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और वह बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा सांसद बनीं. 70 के दशक में सुनहरे पर्दे पर उनका राज चलता था. हेमा कहती हैं, "हमारे जमाने में अभिनय स्कूल नहीं होते थे. हमें मालूम ही नहीं था कि ऐक्टिंग कैसे करनी है. लेकिन डांस की वजह से अभिनय में काफी मदद मिली."

हेमा मालिनी ने अपने जमाने के सभी सुपरस्टार अभिनेताओं के साथ काम किया है. 'ही मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंन्द्र के साथ तो उन्होंने शादी भी की. शादी के बाद उन्होंने ब्रेक लिया. और 200 में 'हे राम' के साथ बॉलीवुड में वापस की. 2003 में आई 'बागवां' काफी चर्चित रही. इसके अलावा 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'आरक्षण' और 'टेल मी ओ खुदा' जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया है.

बीते कुछ सालों में नजर डालें तो साफ हो जाता है कि बॉलीवुड की सभी बड़ी हीरोइनों ने आइटम डांस किया है. करीना कपूर ने 'रावन' में 'छम्मक छल्लो' किया तो कैटरीना ने 'शीला की जवानी' गाने में आइटम डांसर बनीं. इसी तरह दीपिका पादुकोण ने 'दम मारो दम' पर डांस किया था. फिल्म 'बंटी और बबली' में ऐश्वर्या राय का 'कजरारे कजरारे' आइटम डांस काफी लोकप्रिय हुआ. आइटम डांस की शुरुआत बॉलीवुड में 60 के दशक में हुई थी. लेकिन तब इसे आइटम डांस नहीं कहा जाता था. उस दौर में हेलेन, बिंदु और अरूणा ईरानी ही फिल्मों में आइटम डांस जैसा डांस किया करती थीं.

तस्वीर: AP

वीडी/ओएसजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें