1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रेसिंग रूम में कोई अनबन नहीं हैः धोनी

२५ फ़रवरी २०१२

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जोर दे कर कहा है कि ड्रेसिंग रूम में न तो कोई अनबन है न कोई गलतफहमी. धोनी ने यह भी कहा कि मीडिया में इस तरह की खबरों से खिलाड़ियों के बीच असहज स्थिति पैदा हो जाती है.

तस्वीर: UNI

तीन देशों के वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान धोनी ने मीडिया से ये बातें कही. धोनी ने कहा, "अगर आप प्रेस कांफ्रेंस के टेप सुनें तो आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा कि मैंने क्या कहा और मेरे कहने का मतलब क्या है." धोनी ने सहवाग और उनके बीच दरार की खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल एक दम बढ़िया था. हां उन्होंने यह जरूर माना कि ऐसी खबरों से कुछ देर के लिए ही सही असहज स्थिति जरूर पैदा हुई.

धोनी ने कहा, "पहले आपको अटपटा सा लगता है. कभी आप सोचते हैं कि जो कुछ खबरें आई हैं, उस पर सामने वाला शख्स भरोसा कर रहा है और दूसरा शख्स सोचता है कि शायद उसने कहा हो. पर एक बार जब आप बातचीत में घुसते हैं तो फिर सब कुछ पहले जैसा ही हो जाता है." टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान धोनी ने जोर दे कर कहा कि इस मामले का हमारे खेल पर 10 फीसदी भी असर नहीं हुआ है और न ही ड्रेसिंग रूम में कोई बदलाव आया है.

तस्वीर: AP

धोनी ने सहवाग के इस बयान का बचाव किया कि वो कप्तान के सीनियर खिलाड़ियों की धीमी फिल्डिंग पर दिए बयान के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते. धोनी ने कहा, "वह सही हैं, उन्हें इस पर क्यों बात करनी चाहिए. जब बात करने लायक कोई मसला है ही नहीं. जब हमारे पास कोई समस्या ही नहीं तो फिर उसे सुलझाने की बात ही कहां से आई? इसमें कुछ भी गलत नहीं."

धोनी का कहना है कि सहवाग सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें एक दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं है. धोनी ने कहा, "क्या कहा गया और क्या हुआ इसमें हम दोनों को एक दूसरे पर भरोसा है. यह कोई पहली बार नहीं हुआ है." धोनी ने कहा कि सबसे अच्छा यह होगा कि हम इससे बाहर निकलें और सबसे जरूरी है कि मजा लिया जाए.

करो या मरो

भारतीय टीम के लिए रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ अहम मुकाबले में करो या मरो की स्थिति है. सीरीज में अब बस दो लीग मैच बचे हैं. अगर भारत हार गया तो उसके लिए मुकाबला यहीं खत्म हो जाएगा. उसके बाद श्रीलंका से होने वाला मुकाबला रस्म अदायगी भर ही रह जाएगा. इस बीच धोनी ने साफ कर दिया है कि वो अपने तीन नियमित सलामी बल्लेबाजों के साथ ही मैदान में उतरेंगे. धोनी ने यह भी कहा कि अब प्रयोग करने का वक्त नहीं है. धोनी ने कहा, "हमारे पास तीन बढ़िया सलामी बल्लेबाज हैं और मुझे इसमें बदलाव करने की कोई अच्छी वजह नहीं दिखती. तीनों अच्छा रन बना रहे हैं. चौके छक्कों के साथ ही सिंगल रन लेने में भी तीनों का कोई सानी नहीं है." जाहिर है कि इस बार रोटेशन नीति नहीं अपनाई जाएगी.

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें