ओलंपिक 2016 का काउंटडाउन शुरू होने के ठीक अगले दिन ओलंपिक के लिए बनाई गई साइकिल लेन ढह गई है. ये लेन समुद्र से लगी चट्टानों में बनाई गई थी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. देखें ये वीडियो.
विज्ञापन
Brazilian bike lane built for Olympics collapses
00:46
इस लेन को रियो डे जेनेरियो में समुद्रतट से लगी चट्टानों पर ओलंपिक की साइकिल प्रतियोगिताओं के लिए बनाया गया था. हादसे के समय समुद्री लहरें अपने उफान पर थी. लहरों के टकराने से 50 मीटर का ट्रैक टूट कर नीचे समुद्र में आ गिरा. इस हादसे में दो लोगों की जानें चली गई हैं जबकि बाकी घायल लोगों को समुद्र से बाहर ले आया गया है. ओलंपिक के लिए बनाई गई इस लेन के इस तरह गिर जाने से सुरक्षा को लेकर कुछ गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.
ओलंपिक की दौड़ में
आईओसी प्रमुख थोमस बाख के एजेंडा के तहत ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में खेलों की संख्या 28 कर दी गई है. कई खेल महासंघों ने ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. एक नजर 2020 के टोक्यो ओलंपिक के आठ उम्मीदवारों पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Z. Kurtsikidze
सर्फिंग
शानदार, ट्रेंडी और युवा दर्शकों के बीच लोकप्रियता – ये पहलू सर्फिंग की उम्मीदवारी मजबूत बनाते हैं. सर्फिंग के लिए अब समुद्री लहरों की भी जरूरत नहीं होती, प्रतियोगी कृत्रिम लहरों पर ही अपने करतब दिखा सकते हैं. यह तथ्य भी सर्फिंग की उम्मीदवारी को बल देता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Scholtz
वुशु
पश्चिमी दुनिया वुशु को कुंग फू की श्रेणी में रखती है. यह एक चीनी मार्शल आर्ट है जो पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट के साथ नई तकनीकों को जोड़ता है. लेकिन क्या चीनी मूल का यह खेल जापान में आयोजित खेलों का हिस्सा बनेगा – यह एक बड़ा सवाल है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Simanjuntak
बेसबॉल और सॉफ्टबॉल
1992 और 2008 के बीच के ओलंपिक खेलों में बेसबॉल पुरुषों के वर्ग में शामिल था और 1996 से सॉफ्टबॉल महिला वर्ग में. लेकिन 2012 में दोनों खेलों को ओलंपिक से हटा दिया गया. जापानियों की बेसबॉल में रूचि देखते हुए इन दोनों खेलों की वापसी लगभग तय मानी जा रही है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Weigel
स्क्वैश
कई सालों से विश्व स्क्वैश महासंघ स्क्वैश को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे सफलता हाथ नहीं लगी है. 2005 में स्क्वैश का 2012 के लंदन ओलंपिक में शामिल होना लगभग तय लग रहा था, लेकिन आखिरी पायदान पर वह फिसल गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Simanjuntak
रोलर स्पोर्ट्स
रोलर और इनलाइन खेलों के ओलंपिक में शामिल होने के बाद देखने के लिए बहुत कुछ होगा जैसे कि रोलर फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग और रोलर हॉकी. युवाओं के बीच लोकप्रियता के कारण स्केटबोर्डिंग को आईओसी ने काफी बढ़ावा दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Murat
बोलिंग
अमेरिका के पसंदीदा खेलों में से एक बोलिंग 1979 से ही ओलंपिक खेलों का दावेदार माना जाता रहा है. 1986 में आईओसी ने बोलिंग को ओलंपिक में शामिल करने वाले प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. बोलिंग प्रेमी उम्मीद कर रहे होंगे कि उनका पसंदीदा खेल 2020 टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बने.
क्लाइम्बिंग में तीन तरह की प्रतिस्पर्धा हो सकती है. लीड क्लाइम्बिंग में एक अज्ञात चढ़ान पर उच्चतम स्तर तक पहुंचने की कोशिश रहती है. बोल्डरिंग में ऊंचाई कुछ कम होती है और चढ़ाई ऊपर के बजाय क्षैतिज दिशा में होती है. स्पीड क्लाइम्बिंग में सबसे तेजी से शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश होती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Reix
कराटे
कराटे तीसरी बार आईओसी की शॉर्टलिस्ट में शामिल हुआ है. खेल प्रशासकों ने आईओसी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता अनुसूची में कुछ बदलाव किए हैं. टोक्यो में इस जापानी खेल को अंततः सफलता मिलने की उम्मीद की जा रही है.