1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

3.5 किलोमीटर लंबा जर्मन झंडा

१४ जुलाई २०१४

फुटबॉल के दीवानों की दुनिया में कोई कमी नहीं. बांग्लादेश में एक दीवाने ने जर्मनी की टीम के लिए साढ़े तीन किलोमीटर लंबा झंडा सिला, इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने अपनी खेती की जमीन भी बेच दी.

तस्वीर: Alok Bose

वैसे तो बांग्लादेश फुटबॉल वर्ल्ड कप की दौड़ में है ही नहीं, लेकिन पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में फुटबॉल के दीवानों की कमी नहीं. यही बात एक बार फिर साबित की एक किसान ने, 3.5 किलोमीटर लंबा जर्मन झंडा सिल कर.

जर्मन टीम के समर्थन में ढाका के 65 वर्षीय किसान अमजद हुसैन ने सिला हुआ साढ़े तीन किलोमीटर लंबा जर्मन ध्वज मागुरा के स्टेडियम में लगाया गया. अमजद हुसैन को सम्मान देने के लिए जर्मनी के कार्यवाहक राजदूत फर्डिनांड फॉन वाहे भी मागुरा पहुंचे. ढाका में जर्मन दूतावास की प्रवक्ता इशरत हुसैन ने बताया, "साढ़े तीन किलोमीटर लंबा झंडा स्टेडियम पर चार बार लपेटा गया. ये देखने के लिए कई फैंस वहां पहुंचे." उन्होंने यह भी बताया कि फॉन वाहे ने 65 साल के अमजद हुसैन को जर्मन राष्ट्रीय टीम की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की साथ ही टीम की जर्सी और प्रशंसा पत्र भी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

किसान ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि वह जर्मनी के फैन तब से बने हैं, जब से जर्मनी में बनी होमियोपैथी की दवा के कारण उनकी पित्ताशय की पथरी गल गई. उन्होंने बताया, "मैंने ये झंडा 2006 के वर्ल्ड कप के बाद बनाना शुरू किया था. इसे 2010 वर्ल्ड कप में बढ़ाया और इस बार के विश्व कप के दौरान मैंने इसमें और कपड़ा जोड़ा. " इतना ही नहीं गरीब हुसैन ने दो लाख चालीस हजार टके वाले इस झंडे के लिए अपनी जमीन भी बेच दी. उन्हें पहले से ही उम्मीद थी कि जर्मनी जीतेगा. अधिकतर बांग्लादेशी ब्राजील और अर्जेंटीना की टीमों का समर्थन कर रहे थे और कई लोगों के घरों पर इन टीमों के झंडे लटके हुए भी देखे जा सकते थे.

एएम/ओएसजे (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें