1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तंबाकू की लत लगाती ई-सिगरेट

ओएसजे/एसएफ (एपी)२९ जनवरी २०१६

कुछ कंपनियों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को सिगरेट छोड़ने का सबसे अच्छा तरीका बताया. लेकिन एक शोध के मुताबिक नतीजे ठीक उल्टे हैं.

तस्वीर: Getty Images

मजाक में या स्टाइल के लिए दोस्तों के साथ एक कश खींचना, कई किशोर धूम्रपान की दुनिया में ऐसे ही आते हैं. दोस्ताना माहौल या जिज्ञासा के लिए खींचे जाने वाले कश धीरे धीरे लत में बदलने लगते हैं. और फिर एक समय ऐसा आता है जब तमाम कोशिशों के बावजूद भी तंबाकू की लत नहीं छूटती.

कुछ साल पहले ई-सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने दावा किया कि उनके पास इस लत को छुड़ाने का इलाज है. वो बाजार में ई-सिगेरट लेकर आईं, जिसमें तम्बाकू नहीं होता, बल्कि निकोटीन मिला खास तरल पदार्थ होता है जो बटन दबाने पर भाप बनता है. धूम्रपान करने वाले इसी भाप को खींचते हैं.

कम नुकसानदेह या लत छुड़ाने वाली मशीन कहकर ई-सिगरेट का खूब प्रचार किया गया. लेकिन एक ताजा शोध बताता है कि ई-सिगरेट के कश लेने वाले ज्यादातर किशोर साल भर के भीतर ही असली सिगरेट पीने लगते हैं. अमेरिका में 2,300 स्कूली बच्चों से बातचीत करने के बाद यह रिपोर्ट आई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/ChinaFotoPress

शोध के तहत रिसर्चरों ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ई-सिगरेट पी है? करीब आधे बच्चों ने हां में जवाब दिया. एक साल बाद रिसर्चर फिर उन बच्चों के पास गए और पता चला कि ई-सिगरेट पी चुके ज्यादातर बच्चों ने साल भर के भीतर असली सिगरेट पीनी शुरू कर दी. 2011 में अमेरिका के 1.5 फीसदी स्कूली छात्र ई-सिगरेट पीते थे. 2014 में यह संख्या बढ़कर 13.4 फीसदी हो गई. दुनिया भर के कई देशों में इस वक्त ई-सिगरेट को लेकर बहस चल रही है.

अमेरिका के टोबैको कंट्रोल जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, "ई-सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर किशोर सिगरेट पीने लगते हैं. इस नतीजे और अन्य तथ्यों से पता चलता है कि किशोरों की ई-सिगरेट तक पहुंच का संबंध सार्वजनिक स्वास्थ पर पड़ता है."

लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने शोध की आलोचना भी है. साइंस मीडिया सेंटर में लिखी गई एक कमेंट्री में सवाल उठाया गया है, क्या एक का दूसरे से संबंध है? क्या ई-सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले किशोर, वाकई में वे लोग होते हैं जो पहले से ही धूम्रपान के शौकीन होते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें