1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तट पर फंसी 150 व्हेल मछलियां

२३ मार्च २०१८

ऑस्ट्रेलिया के तट पर 150 से ज्यादा पायलट व्हेलें फंसी. राहतकर्मी इन भारी भरकम जीवों को फिर से महासागर में धकेलना चाह रहे हैं.

Australien mehr als 150 gestrandete Wale in der Bucht Hamelin Bay
तस्वीर: Reuters/L. Hollowood

ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट की हैमलिन खाड़ी पर शुक्रवार को 150 शॉर्ट फिन पायलट व्हेलें दिखाई पड़ीं. ये सभी समुद्र तट की रेत पर फंसी थीं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन कंजर्वेशन डिपार्टमेंट के जेरमी चिक के मुताबिक अब तक 135 से ज्यादा व्हेलें मारी जा चुकी हैं. सिर्फ 15 व्हेले जिंदा बची हैं. राहत और बचावकर्मियों के मुताबिक जिंदा व्हेलें भी तड़प रही हैं. जेरमी चिक ने कहा, "ज्यादातर व्हेले रात में ही सूखे तट पर फंस गई और नहीं बचीं."

छोटे फिन वाली पायलट व्हेलों का झुंड नियमित रूप से अंटार्कटिक और हिंद महासागर के बीच में चक्कर काटता है. हिंद महासागर में उत्तर की तरफ गर्म पानी की धारा मिलती है. इस गुनगुने पानी में व्हेलें अपने बच्चों को बड़ा करती हैं.

झुंड में कई बच्चे भी शामिलतस्वीर: Reuters/L. Hollowood

हैमलिन बे हॉलिडे पार्क की मैनेजर मेलिसा ले ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कहा, "मैंने बीते 15 साल में इतनी बड़ी संख्या में व्हेलें फंसी हुई नहीं देखी. इनमे से कुछ ही जिंदा बची हैं और तड़प रही हैं. पिछली बार जब ऐसी घटना हुई थी, तो कोई व्हेल नहीं बची थी."

स्थानीय निवासियों और सैलानियों को तट से दूर रहने की हिदायत दी गई है. डिपार्टमेंट ऑफ प्राइमरी इंडस्ट्रीज एंड रीजनल डेवलपमेंट ने बयान जारी कर कहा है, "मुमकिन है कि मृत या मर रहे पशु आकर्षण का काम करेंगे, जिसके चलते पूरे तट के आस पास शार्क आ सकती हैं."

हैमलिन खाड़ी से कुछ ही दूरी पर 1996 में भी व्हेल मछलियां फंसी थी. वह व्हेलों के फंसने की सबसे बड़ी घटना बनी, तब 320 लंबे फिन वाली पायलट व्हेलें बीच की रेत पर फंसी थीं. सिर्फ 20 को ही बचाया जा सका.

ओएसजे/आईबी (रॉयटर्स, एपी)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें