1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तस्वीरों में: बर्लिन फैशन वीक

२० जनवरी २०११
तस्वीर: picture alliance/dpa

बर्लिन फैशन वीक में ह्यूगो बॉस, गैस जीन्स और बर्लिन के मशहूर डिजाइनर मिषाएल मिषालसकी सहित कई बडे़ नाम हिस्सा ले रहे हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

इस साल के फैशन वीक में कई नई दुकानें और रेस्तरां खुले हैं जो सिर्फ इस इवेंट के दौरान नजर आएंगे और जैसे ही फैशन वीक को समेटा जाएगा, ये दुकानें और रेस्तरां भी ओझल हो जाएंगे.

तस्वीर: AP

विंटर 2011/2012 श्रेणी के लिए करीब दो लाख लोगों के बर्लिन आने की उम्मीद है और बर्लिन को इससे 14 करोड़ यूरो की कमाई होने संभावना जताई जा रही है. फैशन वीक के दौरान मध्य बर्लिन के बेबेल प्लात्स में करीब 40 कैटवॉक शो होंगे.

तस्वीर: dapd

बर्लिन के मेयर क्लाउस वॉवराइट ने इस समारोह की तुलना पैरिस और मिलान के फैशन शो से करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि बर्लिन की खूबी युवा डिजाइनरों को आकर्षित करने और ऐसे परिधानों को बढ़ावा देने में है जिन्हें पहनकर आप कहीं भी आ जा सकें.

तस्वीर: dapd

वॉवराइट के मुताबिक वह नकल नहीं करना चाहते बल्कि मौलिकता को ताकत के रूप में पेश करना चाहते हैं.

तस्वीर: AP

बेबेलप्लात्स में डिजाइनर, फैशन पर लिखने वाले पत्रकारों और ग्लैमर की दुनिया के छोटे बड़े नाम जश्न में शामिल होने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. अजीबोगरीब हेयर स्टाइल और भड़कीली पोशाकों के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.

तस्वीर: dapd

पहले दिन बेल्जियन निटवियर एएफ वेन्डेफोर्स्ट, ऑस्ट्रिया के डिजाइनर ली होशेक और इटली के लेबल दिमिक्षी के परिधानों में मॉडल रैंप पर उतरीं. यह शायद आखिरी बार है जब बेबेलप्लात्स में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

तस्वीर: dapd

यह वही स्थान है जहां हिटलर के शासनकाल में प्रोपेगेंडा मंत्री के उकसाने पर विरोधी विचारधारा वाली हजारों किताबों को नाजियों ने जला दिया था. बेबेलप्लात्स पर समारोह के आयोजन पर कई लोग आपत्ति जता रहे थे जिसके बाद आगे से शायद यह किसी दूसरे स्थान पर कराया जाए.

तस्वीर: dapd

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें