ताजमहल पर मिलकर फिल्म बनाएंगे भारत पाक
२५ अप्रैल २०११तिरुवनंतपुरम की टून्स कंपनी की फिल्म "मेकिंग ऑफ ताज" का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता श्यामप्रसाद करेंगे. फिल्म की पटकथा शशि वारियर लिख रहे हैं. टून्स के प्रमुख जयकुमार ने कहा, "ताजमहल विश्व में इतना मशहूर है. लेकिन भारत के बाहर ज्यादा लोगों को इसके पीछे की कहानी नहीं पता है. हम यह कहानी पूरी दुनिया को बताना चाहते हैं. साथ ही, हम डॉ़क्यूमेंट्री नहीं बनाना चाहते थे. हम दिखाना चाहते हैं कि एक छोटा बच्चा ताजमहल की कहानी को अपनी आंखों से कैसे देखता है."
पटकथा पर काम
पाकिस्तान टेलिकॉम कंपनी और सउदी अरब के अल जजीरा टेलिविजन नेटवर्क ने फिल्म की मार्केटिंग में दिलचस्पी दिखाई है. इसके बारे में योजना आने वाले दिनों में बनाई जानी है. फिलहाल पटकथा खत्म की जा रही है और फिल्म पर काम शुरू हो रहा है. फिल्म के लिए 20 करोड़ की राशि तय की गई है. टून्स कंपनी फिल्म को अपने ही टेकनोपार्क स्टूडियो में बनाने वाली है.
फिल्म के पात्रों को बनाने के लिए कम से कम 200 एनिमेशन विशेषज्ञों को रखा जाएगा और विदेश से इस सिलसिले में भी एक एक्सपर्ट को बुलाने की योजना है. फिल्म में संगीत के लिए एक विख्यात संगीतकार को रखा जाएगा और इसे 2012 में वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज किया जाएगा.
पिछले साल टून्स ने दक्षिण अमेरिका में गात्तुरो नाम की फिल्म रिलीज की थी. अर्जेंटीना में इसे काफी पसंद किया गया. फिल्म अर्जेंटीना के एक कॉमिक पात्र पर आधारित है और कुछ ही दिनों में इसे ब्राजील और मेक्सिको में रिलीज किया जाएगा.
रिपोर्टः पीटीआई/एमजी
संपादनः आभा एम