1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताज होटल के बाहर गलती से गोली चली

७ नवम्बर २०१०

बराक ओबामा की सुरक्षा को लेकर काफी कड़े प्रबंध किए गए हैं. मुंबई पुलिस इस काम को पूरी गंभीरता से ले रही है. इसके बावजूद एक छोटी सी गलती उनके लिए शर्मिंदगी का सबब बन गई. शुक्रवार रात ताज होटल के बाहर गोली चली.

तस्वीर: AP

अपनी पहली भारत यात्रा की शुरुआत बराक ओबामा ने मुंबई से की है. वह मशहूर ताज होटल में रुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जानबूझकर इस होटल में रुके हैं क्योंकि इसी होटल पर 2008 में आतंकवादियों ने हमला किया था.

इस वजह से होटल के आसपास सुरक्षा का जबर्दस्त घेरा बनाया गया है. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. लेकिन शुक्रवार की रात गोली चलने की घटना एक गलती से घटी.

गोली की आवाज सुनते ही होटल के बाहर हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पता चला कि गोली गलती से एक पुलिसकर्मी से ही चली थी. मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजीव दयाल ने बताया कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर एसए चौधरी की पिस्टल से गलती से एक गोली चल गई. इस घटना में एएसआई चौधरी घायल हो गए. गोली उनके पांव में लगी. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दयाल ने बताया कि गोली चलने की यह घटना ताज के बाहर तैनात किए गए सुरक्षा घेरे के बाहर हुई. एएसआई चौधरी को होटल के भीतर तैनात किया गया था. उनकी पिस्टल से गोली तब चली जब वह ड्यूटी खत्म करके लौट रहे थे.

रविवार दोपहर ओबामा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें