सरकार ने ग्रामीण इलाकों में और शहरों के रिहाइशी इलाकों में सभी तरह की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. इस निर्देश को केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोलने की तरफ बढ़ने का संकेत माना जा रहा है.
विज्ञापन
तालाबंदी के दूसरे चरण की समय सीमा खत्म होने में अभी कई दिन बचे हुए हैं, लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने तालाबंदी में एक बड़ी छूट की घोषणा कर दी है. शुक्रवार 24 अप्रैल देर रात जारी किये एक निर्देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ग्रामीण इलाकों में और शहरों के रिहाइशी इलाकों में सभी तरह की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी. मॉल और बाजार अभी भी बंद रहेंगे, लेकिन गली-मोहल्लों में दुकानें खुल सकेंगी.
इस छूट में कुछ शर्ते भी रखी गई हैं. ये छूट हॉटस्पॉट और कन्टेनमेंट इलाकों में लागू नहीं होगी. ये वो इलाके हैं जहां संक्रमण पाए जाने की वजह से उन्हें प्रशासन ने सील कर दिया है. जहां छूट लागू है वहां सिर्फ शॉप्स एंड एस्टैब्लिशमेंट कानून के तहत पंजीकृत दुकानें खुल सकेंगी. शराब की दुकानें नहीं खुल सकेंगी क्योंकि वे एक्साइज एक्ट के तहत पंजीकृत होती हैं. जो भी दुकानें खुलेंगी उनमें काम करने वालों में से सिर्फ 50 प्रतिशत कामगार आ सकेंगे, सब को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
बताया जा रहा है कि जो राज्य सरकारें अभी इस तरह की छूट नहीं देना चाह रही हों उन्हें कड़ाई बरकरार रखने की इजाजत है. कुल मिला कर, इस निर्देश को केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोलने की तरफ बढ़ने का संकेत माना जा रहा है. इसके पहले भी 20 अप्रैल को केंद्र सरकार ने कई आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दे दी थी. सरकार का कहना है कि खनन जैसे क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ आर्थिक गतिविधियां चल रही हैं.
एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या तालाबंदी में इतनी ढील देने का सही समय आ गया है? राष्ट्रीय स्तर पर रोज 1000 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरूवार 23 अप्रैल और शुक्रवार 24 अप्रैल के बीच तो 24 घंटों में होने वाली अभी तक की सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई थी. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 24,506 हो गई है. इनमें 18,668 लोगों में वायरस अभी सक्रिय है और ठीक हो जाने वालों की संख्या है 5,062.
मरने वालों की संख्या 775 हो गई है. सरकार का कहना है कि ऐसे 80 जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और यह एक अच्छा संकेत है. सरकार का यह भी कहना है कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर में भी वृद्धि हुई है और यह एक और अच्छा संकेत है.
भारत में सरकार ने लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है लेकिन यूरोप में ईस्टर के बाद से कई देश धीरे धीरे लॉकडाउन हटाने लगे हैं. जानिए किस देश में क्या स्थिति है.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/Balkis Press
ऑस्ट्रिया
एक महीने के लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रिया तालाबंदी खत्म करने वाला यूरोप का पहला देश बना. मंगलवार, 14 अप्रैल को देश में हजारों दुकानों को खुलने की इजाजत मिली. खरीदारी के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नाई की दुकानों और मॉल को 1 मई से खुलने की अनुमति मिली है. रेस्तरां और होटल 15 मई के बाद खुलेंगे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/APA/R. Schlager
स्पेन
सोमवार, 13 अप्रैल से स्पेन ने भी लॉकडाउन में कुछ राहत दी है. कई जगह फैक्ट्रियां खुल गई हैं और प्रोडक्शन दोबारा शुरू हो गया है. तालाबंदी खत्म होने के पहले दिन रेलवे स्टेशन पर पुलिस और रेड क्रॉस कर्मियों को मास्क बांटते देखा गया. दफ्तर अब भी बंद हैं और लोगों को घर से ही काम जारी रखने को कहा गया है.
तस्वीर: Imago Images/Zuma/B.G. Rouco
इटली
यहां 4 मई तक लॉकडाउन चलेगा. लेकिन मंगलवार, 14 अप्रैल को किताबों और बच्चों के कपड़ों की दुकानों को ट्रायल के तौर पर खोला गया है. हालांकि कुछ इलाकों में स्थानीय सरकारों ने इसे मानने से इनकार दिया है और दुकानों को आगे भी बंद ही रखने के आदेश दिए हैं. इसमें अधिकतर उत्तरी इटली के इलाके मौजूद हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Mascolo
डेनमार्क
यहां बुधवार, 15 अप्रैल से प्राइमरी स्कूलों और डे केयर को खोलने की अनुमति मिली है. पांचवीं क्लास तक के बच्चे स्कूल जा सकेंगे. लेकिन छोटे बच्चे स्कूल में एक दूसरे से उचित दूरी कैसे बना कर रख सकेंगे इस पर सवाल भी उठ रहे हैं. साफ सफाई और वायरस से बचाव को लेकर शिक्षकों को दिशानिर्देश दिए गए हैं.
तस्वीर: Imago Images/Ritzau Scanpix
चेक गणराज्य
यहां ईस्टर से पहले 8 अप्रैल को ही कुछ गैर-जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी, मिसाल के तौर पर साइकिल रिपेयर, हार्डवेयर स्टोर और घर के साज सामान वाली दुकानें. लोग अब सैर करने और साइकिल चलाने के लिए भी बाहर निकल सकते हैं. ईस्टर के बाद जूतों और किताबों की दुकान भी खुल गई.
तस्वीर: picture-alliance/AP/P.D. Josek
फ्रांस
यूरोप के बाकी देशों से अलग फ्रांस ने 11 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है. इसके बाद से धीरे धीरे स्कूल खुलने शुरू होंगे. राष्ट्रपति माक्रों ने जुलाई के मध्य तक रेस्तरां, होटल, कॉन्सर्ट हॉल, थिएटर और म्यूजियम बंद रखने की घोषणा की है. उन्होंने 11 मई तक कोरोना के लक्षण वाले सभी लोगों के टेस्ट किए जाने का वादा भी किया है.