1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तालाबंदी 4: अब राज्य लेंगे अपने फैसले

१८ मई २०२०

तालाबंदी के चौथे चरण में महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी अब राज्य सरकारों के कंधों पर आ गई है. राज्य सरकारें अब अपने हिसाब से रियायतें लागू कर सकती हैं, और महामारी पर काबू पाने की जिम्मेदारी भी अब ज्यादा उनकी ही होगी.

Indien Coronavirus Hochzeitsgeschäfte
तस्वीर: DW/T. Godbole

देश भर में लागू तालाबंदी के चौथे चरण में कोविड-19 महामारी से लड़ाई की रणनीति में एक बड़ा बदलाव किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से प्रतिबंधों में और ढील तो दी ही गई है, लेकिन बड़ा बदलाव यह है कि महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी अब केंद्र से राज्य सरकारों के कंधों पर आ गई है. इसका मतलब राज्य सरकारें अब अपने हिसाब से प्रतिबंध और रियायतें तो लागू कर ही सकती हैं, लेकिन महामारी पर काबू पाने की जिम्मेदारी भी अब उनकी ही होगी.

यही कारण है कि चौथे चरण में लाल, नारंगी और हरे इलाकों की पहचान और सीमाबंदी का महत्वपूर्ण फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है. यह दिल्ली सरकार जैसी कई सरकारों की मांग थी जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है. अब राज्य यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं कि कहां कौन कौन सी गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं. अभी तक लाल इलाकों में आवश्यक सेवाओं के अलावा और किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं थी.

अब अगर राज्य सरकारें सिर्फ चुनिंदा स्थानों को लाल इलाका घोषित कर देंगे तो आवश्यक के अलावा अन्य गतिविधियां भी ज्यादा स्थानों पर शुरू हो जाएंगी. इस चरण में केंद्र सरकार ने बाजार खोलने की और राज्य के अंदर बसें चलाने की भी इजाजत दे दी है जो राज्य सरकारें के ऊपर निर्भर करता है. मेट्रो रेल, उड़ानें और साधारण ट्रेनें अभी भी भी नहीं चलेंगी. शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि अभी भी बंद रहेंगे.

तस्वीर: DW/P. Samanta

स्टेडियमों को खोला जा सकता है लेकिन वहां दर्शकों को बुलाने की अनुमति नहीं है. बड़े सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की अभी भी अनुमति नहीं है. सभी धार्मिक संस्थान भी बंद रहेंगे. शाम सात बजे से सुबह के सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू अभी भी पूरे देश में जारी रहेगा. तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों ने केंद्र सरकार से पहले ही तालाबंदी को 31 मई तक बढ़ा दिया था.

दिल्ली जैसे राज्य और रियायतें देने के पक्ष में हैं. लेकिन जानकारों को यह चिंता भी हो रही है कि कहीं ज्यादा रियायतें देने से संक्रमण के फैलने में तेजी तो नहीं आ रही है. सोमवार 18 मई के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में 5,242 नए मामले सामने आए हैं. यह अभी तक एक दिन में आंकड़ों में आने वाली सबसे बड़ी उछाल है. कुल मामलों के राज्यवार आंकड़ों में  महाराष्ट्र अभी भी सबसे आगे है. उसके बाद नंबर है गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली का है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,347 नए मामले सामने आए हैं, दिल्ली में 721 और तमिलनाडु में 639.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें