नाटो के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद तालिबान की फिर से वापसी के खतरे पर चर्चा होती रही है. अब कुंदुज पर कब्जे के बाद सवाल उठ रहा है कि चूक कहां हुई.
विज्ञापन
करीब दो साल पहले जर्मन सेना 'बुंडसवेयर' ने अफगानिस्तान छोड़ा था. करीब एक दशक अफगानिस्तान में बिताने के बाद कहा गया कि अब देश सुरक्षित है और अपनी रक्षा खुद कर सकता है. लेकिन अब तालिबान के कब्जे के बाद ऐसी रिपोर्टें भी आ रही हैं कि जर्मन सेना की ओर से चूक हुई.
इसके अलावा अफगान सरकार की ओर से तालिबान को संजीदगी से ना लेने की बात भी उछाली जा रही है.
अफगान मामलों के जानकार माइकल कुगलमन ने डॉयचे वेले से बातचीत में कहा, "तालिबान अचानक ही कहीं शून्य से निकल कर कुंदुज में नहीं आ गया. उसके लड़ाके काफी समय से वहां हैं और शहर पर छोटे मोटे हमले करते रहे हैं." कुगलमन और कई अन्य जानकार तालिबान के इस कब्जे को तालिबान की जीत कम और अफगान सरकार की हार ज्यादा मान रहे हैं.
जंग और जिंदगी के बीच अफगानिस्तान
पुरस्कृत फोटोग्राफर मजीद सईदी की तस्वीरें सालों से जंग की आग में झुलसते अफगानिस्तान के हालात दिखाती हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
नशे में डूबा बचपन
अफगानिस्तान में नशा एक बड़ी समस्या है. बचपन से ही अफीम की लत लगने का खतरा रहता है. नशे के शिकार बच्चों के कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यह संख्या करीब तीन लाख है.
तस्वीर: Majid Saeedi
त्रासदी के खिलौने
काबुल में दो छोटी लड़कियां कृत्रिम हाथ से खेल रही हैं. इस तस्वीर के लिए मजीद सईदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
तस्वीर: Majid Saeedi
मुझे कहना है
मजीद सईदी ने 16 साल की उम्र में फोटोग्राफी करना शुरू किया. तब से वह लोगों के जीवन के संघर्ष को अपनी तस्वीरों में दिखाते आए हैं. उनकी तस्वीरें श्पीगल, वॉशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी नामचीन पत्रिकाओं में छप चुकी हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
अफगान बच्चे
दसियों सालों से अफगान जंग के साए में जी रहे हैं. सईदी की तस्वीरें उनकी जिंदगी से रूबरू कराती हैं, जैसे यह अफगान बच्चा जो एक धमाके में अपने हाथ खो बैठा.
तस्वीर: Majid Saeedi
दास्तां सुनाते खंडहर
अफगानिस्तान के अतीत की कहानी सिर्फ लोग ही नहीं, देश भर में इमारतों के खंडहर भी सुनाते हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
सावधान!
काबुल में हर सुबह सैनिकों की ट्रेनिंग होती है. जर्मन सेना भी अफगान सेना की ट्रेनिंग में मदद कर रही है. मकसद है कि जब 2014 के अंत में जर्मन सेना अफगानिस्तान से वापसी करे तो अफगान सेना परिस्थितियों का खुद मुकाबला कर सके.
तस्वीर: Majid Saeedi
मुश्किल बचपन
अफगानिस्तान में अच्छी शिक्षा व्यवस्था की भी कमी है. कई बच्चों को परिवार को सहारा देने के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर काम में लगना पड़ता है.
तस्वीर: Majid Saeedi
पढ़ाई मयस्सर नहीं
1979 के बाद से देश में शिक्षा व्यवस्था पर बेहद खराब असर पड़ा. जर्मन सरकार द्वारा 2011 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अफगानिस्तान के 72 फीसदी पुरुष और 93 फीसदी महिलाओं को कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली है.
तस्वीर: Majid Saeedi
गुड़ियां बनाते हाथ
एक मलेशियाई गैर सरकारी संगठन द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में लड़कियां गुड़ियां बनाना सीख रही हैं. मकसद हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना.
तस्वीर: Majid Saeedi
तालिबान का बदला
2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद तालिबान हमले में चार लोग मारे गए और 36 घायल हुए. यह तस्वीर इनमें से दो पीड़ितों की है.
तस्वीर: Majid Saeedi
अफगान खेल
अफगानिस्तान में बॉडी बिल्डिंग को पुरुष बेहद पसंद करते हैं. कसरत के बाद आराम करते दो नौजवान.
तस्वीर: Majid Saeedi
जंग की फसल
पिछले तीस सालों ने अफगान जीवन को बहुत प्रभावित किया है. यहां के खेत और खलिहान भी जंग के शिकार हुए हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
मदरसे
2011 की तस्वीर. कंधार के एक मदरसे में पढ़ते बच्चे.
तस्वीर: Majid Saeedi
मारने को तैयार
अफगानिस्तान में कुत्तों की आम लड़ाई लोकप्रिय है. कुत्तों को मुकाबले में लड़ने और मारने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
तस्वीर: Majid Saeedi
अलग थलग
मनोवैज्ञानिक बीमारियों से जूझ रहे लोग बाकियों से अलग कई बार आमानवीय परिस्थितियों में रखे जाते हैं. हेरात शहर के एक अस्पताल का दृश्य.
तस्वीर: Majid Saeedi
बदकिस्मती
अकरम ने अपने दोनो हाथ खो दिए. सोने से पहले वह अपने दोनों कृत्रिम हाथ निकाल कर अलग रख देता है. उसके जैसे कई और बच्चे हैं जो ऐसी बदनसीबी को झेल रहे हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
मकसद
मजीद सईदी अपनी तस्वीरों के जरिए समाज के बारे में बहुत सी जरूरी बातें कहने की कोशिश करते हैं. पिछले दिनों पेरिस में उन्हें 2014 के लूकास डोलेगा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
तस्वीर: Maryam Ashrafi
17 तस्वीरें1 | 17
कुंदुज में कई इलाके पश्तून बहुल हैं. यहां सरकार से परेशान लोग तालिबान के लिए आसान निशाना हैं. माना जाता है कि ये लोग तालिबान की मदद करते रहे हैं. कुगलमन का भी कहना है कि नागरिकों की मदद के बिना इस तरह से शहर पर कब्जा करना मुमकिन नहीं हो सकता था.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि वह उन रिपोर्टों की पुष्टि कर रहा है जिनके अनुसार कुंदुज में ताजा हिंसा में 110 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. संयुक्त राष्ट्र की मानवधिकार संस्था के उच्चायुक्त जाएद अल हुसैन ने कहा, "हमें डर है कि हिंसा के चलते आने वाले दिनों में और भी लोग प्रभावित होंगे." संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस साल पहले भी अप्रैल से जून के बीच कुंदुज में हुई हिंसा में 36 लोग मारे गए और 140 जख्मी हुए थे.
संयुक्त राष्ट्र की ही एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि अफगानिस्तान के कुल 34 प्रांतों में से 25 में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके भी प्रवेश कर चुके हैं. इस लिहाज से कुंदुज का संघर्ष अब तीन तरफा हो सकता है. एक ओर तालिबान, दूसरी ओर आईएस और तीसरी ओर सरकार.