1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तालिबान के खिलाफ नाटो ने छेड़ा बड़ा अभियान

१८ जून २००८

अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार के पास तालिबान के खिलाफ नाटो की सैन्य कार्रवाई में 32 उग्रवादी व दो अफगान सैनिकों के मारे जाने की खबर है. करीब 600 तालिबान लड़ाकों ने कंधार के उत्तर में कई गांवों पर कब्जा कर रखा था.

दक्षिणी हिस्से में जारी है लड़ाईतस्वीर: AP

इलाके के बहुत से लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं. नाटो के हेलिकॉप्टरों ने पर्चे फेंक कर उन्हें तालिबान के साथ भीषण लड़ाई के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था. बुधवार को अफगानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अरघंदाब जिले के ताबीन गांव में नाटो वायुसेना ने आम लोगों के दुश्मनों (तालिबान) के ठिकानों को निशाना बनाया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 20 स्थानीय और विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं. मंत्रालय के एक अन्य बयान में कहा गया है कि पड़ोसी माइवांद जिले में भी 12 तालिबानी उग्रवादी मारे गए हैं. दो सैनिकों की भी इस कार्रवाई में मौत हुई है.

तालिबान ने किया नाक में दमतस्वीर: AP

तालिबान के प्रवक्ता कारी मुहम्मद युसूफ का कहना है कि उनके लड़ाकों की नजर कंधार पर है. पिछले दिनों ही तालिबान ने कंधार की एक जेल पर धावा बोला था और इस जेल में बंद सैकड़ों तालिबान बंदियों को छुड़ा लिया. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई हालात को लेकर बहुत चिंतित हैं. वे कहते हैं कि कंधार की घटना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण हैं. यह इस बात का संकेत है कि अब भी अफगानी लोगों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, बहुत सारी कमज़ोरियां हैं. इसलिए अफगानिस्तान को पुनर्निर्माण में जुट जाना चाहिए और अफ़ग़ानी संस्थाएं और खुफिया तंत्र मज़बूत करने की कोशिशें जारी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए उन्हें दृढ़ रहना होगा.
उधर एक अन्य घटना में बुधवार को खोस्त प्रांत में रिमोट कंट्रोल के जरिए किए गए एक विस्फोट में चार अफगानी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. फराह प्रांत में भी नाटो के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में दो आम लोग मारे गए और दस लोग घायल हो गए.

कमजोर अफगानी व्यवस्था से चिंतित राष्ट्रपति करजईतस्वीर: AP
रिपोर्ट को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें