1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिहाड़ जेल की महिला कैदी करेंगी फिल्म में ड्रेस डिजाइनिंग

समीरात्मज मिश्र
१५ मई २०१८

दिल्ली की मशहूर तिहाड़ जेल के कैदी यूं तो कई तरह के उत्पाद तैयार करते हैं जिनकी बिक्री के लिए जेल में भी काउंटर बने हैं, लेकिन अब यहां की महिला कैदी महेश भट्ट कैंप की एक फिल्म के लिए ड्रेस की डिजाइनिंग करेंगी.

Indien - Insassen von Delhis Tihar Gefängnis gestalten für zukünftige Bollywood Filme
तस्वीर: DW/S. Mishra

बॉलीवुड फिल्म ‘मार्कशीट' की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए तिहाड़ जेल की कुछ महिला कैदियों को चुना गया है. जेल के अधिकारियों और फिल्म से जुड़े लोगों का दावा है कि पहली बार किसी फिल्म की ड्रेस डिजाइनिंग का काम किसी जेल के कैदी करेंगे. ये महिला कैदी मशहूर फैशन डिजाइनर विंकी सिंह के मार्गदर्शन में कॉस्ट्यूम डिजाइन करेंगी. फिल्म के सभी कलाकार इन्हीं कैदियों के डिजाइन किए हुए परिधानों में नजर आएंगे.

फिल्म मार्कशीट एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसके निर्देशक हरीश व्यास हैं. फिल्म के प्रमुख कलाकार इमरान जाहिद कहते हैं, "ये ख्याल मेरे दिमाग में तब आया जब पिछले दिनों मैं यहां एक फैशन शो में हिस्सा लेने आया था. उस फैशन शो में महिला कैदियों ने खुद के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे. उस वक्त मैंने जेल के अधिकारियों के सामने ये प्रस्ताव रखा और उन्होंने उसे मंजूर कर लिया.”

तस्वीर: DW/S. Mishra

तिहाड़ जेल के भीतर महिला जेल संख्या 6 में स्थित फैशन लैब में प्रशिक्षित की गईं इन कैदी डिजाइनर्स को पिछले दिनों फिल्म कलाकारों समेत मार्कशीट की टीम से भी मिलाया गया. इमरान जाहिद बताते हैं कि इससे उन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट समझने और उसके हिसाब से कलाकारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने में मदद मिलेगी.

तिहाड़ जेल के महानिदेशक अजय कश्यप ने बताया, "ये प्रस्ताव जब मेरे पास आया तो बड़ा अच्छा लगा. इससे न सिर्फ महिला कैदियों का हुनर निखर कर आएगा बल्कि उन्हें एक पहचान भी मिलेगी और दूसरे लोग भी इनसे प्रोत्साहित होंगे.”

जेल के अधिकारियों के मुताबिक फरवरी 2017 में तिहाड़ जेल में तिहाड़ फैशन लैब की स्थापना की गई थी. इसी लैब में महिला कैदियों को डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने महिला कैदी डिजाइनर्स के हुनर को दिखाने के लिए फैशन शो का आयोजन किया. फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने के बाद महिला कैदियों ने कुछ मॉडल्स के साथ अपने डिजाइन किए गए कपड़े पहन कर परेड भी की.

तिहाड़ जेल एशिया की सबसे बड़ी जेल है. यहां कैदियों को सजा पूरी करने के बाद पुनर्वास के उद्देश्य से कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. तिहाड़ जेल के डीआईजी एसएस परिहार बताते हैं, "तिहाड़ जेल के उत्पादों में लकड़ी का फर्नीचर, मोमबत्तियां और बेकरी प्रॉडक्टस शामिल हैं. प्रदर्शनियों, हाट इत्यादि में तिहाड़ जेल के उत्पादों को लोग हाथों-हाथ खरीद लेते हैं.”  

महिला कैदियों के डिजाइन किए गए परिधानों से सजी फिल्म मार्कशीट की शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू होगी. इमरान जाहिद फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं जबकि 19 साल की उम्र में ‘मिस टीनएज यूनिवर्स 2017' का खिताब जीतने वाली सृष्टि इसके जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें